scriptकनावटी जेल से 38 बंदियों को मिली पैरोल | Prison administration took steps due to Corona infection | Patrika News

कनावटी जेल से 38 बंदियों को मिली पैरोल

locationनीमचPublished: Apr 02, 2020 01:00:48 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

. कोरोना संक्रमण के चलते जेल प्रशासन ने उठाया कदम

कनावटी जेल से 38 बंदियों को मिली पैरोल

कनावटी जेल से 38 बंदियों को मिली पैरोल

नीमच। देश में कोरोना वायरस से पीडि़तों की संख्या में इजाफ ा हो रहा है और मौत की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में जेल प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण के खतरे को भांपते हुए पांच वर्ष तक की सजा के विचाराधीन बंदियों को पैरोल पर छोडऩे की कवायद शुरू की है। जिसके अंतर्गत अभी तक 38 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है।

 

जेलर एलके त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों और जेलरों को आदेश जारी किए है कि ऐसे बंदियों के आवेदन कोर्ट में पेश करें जो 5 साल से कम सजा के प्रावधान वाले अपराधों में विचाराधीन हैं। नीमच कनावटी केंद्रीय कारागृह में अभी तक करीब 47 पुरूष और 14 महिला विचाराधीन बंदियों की सूची बनाकर उनसे आवेदन भरवाकर जिला सत्र न्यायाधीश के समक्ष पैरोल के लिए प्रस्तुत कर दिया गया था। जिसमें रविवार को करीब 23 बंदियों को ४५ दिन की पैरोल पर छोड़ा गया था। मंगलवार को 15 बंदियों को 60 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया है। । कोरोना महामारी का संकट हर तरफ है। जेलों में भी इसकी आशंका कम करने के लिए जेलों की भीड़ कम की जा रही है। जेल मुख्यालय ने सेंट्रल जेलों के बाद अब जिला व उप जेलों में बंदियों की संख्या घटाने के प्रयास शुरू किए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो