scriptनीमच के राजेश पहलवान बने जिला केसरी | Rajesh wrestler of Nimach became District Kesari | Patrika News

नीमच के राजेश पहलवान बने जिला केसरी

locationनीमचPublished: Jan 15, 2018 12:40:52 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

– मकर संक्रांति पर हुए कुश्ती के फायनल मुकाबले
– नीमच मंदसौर जिला वेट चैंपियन एवं केसरी कुश्ती प्रतियोगिता

patrika

जीत के लिए दम दिखाते पहलवान।

नीमच. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में स्वर्गीय खेमचंद्र सुराह और मरहूम रमजान खां पहलवान की स्मृति में अरनिया कुमार दशहरा मैदान पर दो दिवसीय नीमच मंदसौर जिला वेट चैंपियन एवं केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन एवं फायनल मुकाबले मकर संक्रांति की रात्रि में हुए। कुश्ती मुकाबले देखने जबरदस्त भीड़ उमड़ी। कुश्ती प्रेमियों ने पहलवानों का खूब उत्साहवर्धन किया।
जिला केसरी के फायनल मुकाबले में राजेश कैथवास गंगादीन व्यायाम शाला और बसंत सुराह अहीर व्यायाम शाला के बीच खिताबी भिडंत हुई। जिसमें राजेश कैथवास ने शानदार कुश्ती के दांव दिखाकर जीत दर्ज कर जिला केसरी खिताब पर कब्जा किया। उप विजेता बसंती सुराह रहे। इसी तरह ३५ किलो वजन समूह में बिट्टू गंगादीन व्यायाम शाला विजेता, अफजल चांद शाह वली अखाड़ा उप विजेता, ४० किलो वर्ग में दीपक गुरू बृखभान अखाड़ा विजेता एवं शैलू चौहान गुरू बृखभान अखाड़ा उप विजेता रहे। ४४ किलो वर्ग में समीर जोशी चांद शाह वली अखाड़ा विजेता और उप विजेता दीपक मंदसौर रहे। ४८ किलो वर्ग में गोलू चौधरी गुरू बृखभान अखाड़ा विजेता और गौरव चांदशाह वली अखाड़ा उप विजेता रहे। ५२ किलो वर्ग में सन्ना चांद शाह वली अखाड़ा विजेता और रवि हास नरसिंहघाट अखाड़ा मंदसौर उप विजेता रहे, ५७ किलो वर्ग में विजेता विजय बृखभान शाला और उप विजेता राहुल नरसिंह घाट व्यायाम शाला मंदसौर रहे। ६२ किलो वर्ग में हेमंत नरसिंह घाट अखाड़ा मंदसौर विजेता और उप विजेता लाखन अहीर व्यायाम शाला उप विजेता रहे। कुश्ती प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं फिल्म दंगल, सुल्तान फेम वीरेंद्रसिंह की मौजूदगी में हुई।
रविवार को प्रात: ९ बजे से देर रात तक कुश्ती के मुकाबले चले। कुश्ती देखने दूरदराज से कुश्ती प्रेमियों का जमावड़ा हुआ था। समापन पर विजेताओं एवं उप विजेता पहलवानों को समाजसेवी भरत आंजना, युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम दीवान, मोमू लालवानी, राजेंद्र पहलवान, दीपक पुरोहित की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।
——————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो