scriptइंदौर के कुख्यात गुंडे पर लगाई रासुका | Rasuka on Indores notorious goon | Patrika News

इंदौर के कुख्यात गुंडे पर लगाई रासुका

locationनीमचPublished: Jan 25, 2018 09:56:09 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

इंदौर से जिलाबदर होने के बाद से नीमच में रह रहा था१० से २५ प्रतिशत ब्याज पर देते था लोगों को रुपए

patrika

रासुका में गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर भेज दिया गया

नीमच. पिछले दिनों उपनगर बघाना निवासी एक युवक ने सूदखोर से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। इससे उसकी तबीयत अत्यधिक बिगड़ गई थी। इस घटना में पुलिस ने सूदखोर मोहम्मद शरीफ पिता अब्दुल शकुर मुसलमान को गिरफ्तार किया था। इसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए रासुका करते हुए उसे गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विधार्थी ने बताया कि ऑपरेशन मुक्ति के तहत थाना प्रभारी बघाना उपनिरीक्षक वीडी जोशी की टीम द्वारा पिछले दिनों थाना क्षेत्र में कुख्यात बदमाश मोहम्मद शरीफ पिता अब्दुल शकुर मुसलमान (48) निवासी निवासी 1/3 रानीपुरा इंदौर हालमुकाम बगीचा नंबर 04 नीमच को गिरफ्तार किया था। आरोपी पर बिना लायसेंस से ब्याज पर रुपए देकर लोगों से 10 से 25 प्रतिशत ब्याज की राशि वसूल कर प्रताडि़त करने के आरोप थे। फरियादी चेतन शर्मा निवासी गायत्रीनगर बघाना की रिपोर्ट पर से थाना बघाना पर आरोपी मोहम्मद शरीफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था। कुख्यात एवं सूदखोर आरोपी मोहम्मद शरीफ के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उसका बड़ा अपराधिक रिकार्ड होने की पुष्टि हुई। आरोपी शरीफ के इंदौर जिले के थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र का सूचीबद्ध गुंडा होने की भी पुष्टि हुई। इसके विरूद्व जिला इंदौर में करीब 31 अपराधिक प्रकरण हत्या का प्रयास, जुआ, सट्टा, बलवा, मारपीट आदि के पंजीबद्व हैं। इस सबंध में वर्ष 2013 में आरोपी मोहम्मद शरीफ को एक वर्ष के लिए जिला दंडाधिकारी इंदौर नेे जिला बदर भी किया गया था। उसके बाद आरोपी मोहम्मद शरीफ द्वारा अपराधिक कार्यक्षेत्र परिवर्तन कर नीमच जिले का नया ठिकाना बना लिया था। नीमच में भी इसके विरूद्व थाना नीमच कैंट थाने पर करीब 6 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व हुए हैं। थाना बघाना पर एक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व हुआ है। आरोपी के नीमच एवं मालवांचल में सूदखोरी के व्यवसाय में गुंडागर्दी कर लोगों से मारपीट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा था। आरोपी की अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए जिला दंडाधिकारी के आदेश से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अर्तगत बधाना पुलिस द्वारा कार्रवाई कर आरोपी को २४ जनवरी १८ को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो