scriptरेलवे अस्पताल में हंगामा : मरीज के परिजन ने आया का दबाया गला, की मारपीट | ratlam news | Patrika News

रेलवे अस्पताल में हंगामा : मरीज के परिजन ने आया का दबाया गला, की मारपीट

locationनीमचPublished: Sep 23, 2019 05:14:58 pm

रेलवे अस्पताल में हंगामा : मरीज के परिजन ने आया का दबाया गला, की मारपीट

रेलवे अस्पताल में हंगामा : मरीज के परिजन ने आया का दबाया गला, की मारपीट

रेलवे अस्पताल में हंगामा : मरीज के परिजन ने आया का दबाया गला, की मारपीट

रतलाम. रेलवे अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा रविवार शाम को एक आया का गला दबाने व मारपीट करने के मामले ने तुल पकड़ लिया। विवाद मरीज के यूरिन के डिब्बे को खाली समय पर नहीं करने को लेकर हुआ। बाद में सभी रेल कर्मचारी एकत्रित हो गए व नाराज होकर काम बंद करने की बात कहने लगे। अस्पताल के ड्यूटी पर पदस्थ चिकित्सक केएन गेहलोत पहुंचे व दोनों पक्ष को समझाकर शांत करवाया।
डॉ. गेहलोत ने बताया कि शाम को करीब 7 बजे बाद उनको सूचना मिली की पुष्पा नाम की आया को न्यू वार्ड में भर्ती कपिल मीणा के परिजनों मारपीट की है। इस मामले में डॉक्टर को आया पुष्पा ने लिखित में शिकायत की है कि कपिल न्यू वार्ड में भर्ती है व उसकी यूरिन के डिब्बे को खाली करने का कार्य जिनका है वो नहीं आए, ये बात परिजन कह रहे है। इसके बाद पुष्पा ने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर डिब्बे को खाली करवा दिया। लेकिन कपिल की दो बहनों ने मारपीट की व गला दबाने का प्रयास किया। इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने आकर बीच बचाव किया।
इधर भर्ती मरीज कपिल का कहना है उनकी बहनों पर लगे आरोप निराधार व गलत है। विवाद हुआ ही नहीं। बस कर्मचारियों को कहा था कि डिब्बा समय पर आकर खाली किया करो। इसके अलावा अन्य सभी प्रकार के आरोप गलत है। ये बात सही है कि समय पर कर्मचारी बुलाने पर नहीं आते है।
इनका कहना
मरीज के परिजन व आया के बीच विवाद की सूचना है। दोनों पक्ष को समझा दिया गया है। लिखित में शिकायत मांगी है। इसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. केएन गेहलोत, ड्यूटी चिकित्सक, रेलवे अस्पताल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो