उसे पता चला कि पाकिस्तान के एक युवक के नाम एक मिनट में 160 बार जुबान से नाक छूने का रेकार्ड दर्ज है। उसने इसको ध्वस्त करने का निर्णय लिया। कार्मल कॉवेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल नीमच की कक्षा 8वीं के छात्र पार्श ने निरंतर अभ्यास के बाद रेकार्ड बनाने की तैयारी शुरू की और लगातार प्रयास करने पर उसे सफलता मिल गई।
एक मिनट में 258 बार नाक छू ली
पार्श सिंहल ने एक मिनट में 258 बार जुबान से नाक छूकर रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया। अपने रिकार्ड बनाने का वीडियो पार्श ने इंडिया बुक को भेजा। पूरी जांच करने के बाद इंडिया बुक की ओर से पार्श सिंहल का नाम एक मिनट में सबसे अधिक बार जुबान से नाक छूने के लिए दर्ज कर लिया गया।