‘आरटीओ बोली, अब किराए के लिए तकादा किया तो कर दूंगी रजिस्टे्रशन निरस्त’
नीमचPublished: Jul 21, 2023 12:44:42 pm
सीएम के कार्यक्रम में लगवाए वाहन, अब तक नहीं किया राशि का भुगतान


पत्रिका न्यूज
नीमच. जब जब मुख्यमंत्री का जिले में दौरा होता है। आरटीओ के माध्यम से वाहन किराए पर लिए जाते हैं। 24 मार्च 23 को नीमच आए सीएम के कार्यक्रम में भी आरटीओ के माध्यम से 70 गाडिय़ां लगाई गई थी। इनका 4 माह बाद तक भुगतान नहीं किया गया। बार बार आरटीओ से सम्पर्क करने पर उन्होंने चेतावनी दी कि ‘अबकी दफा आए तो गाडिय़ों का रजिस्टे्रशन निरस्त कर दूंगी’।