scriptदो कार्रवाइयों में 65 किलो डोड़ा चूरा जब्त | Seized 65 kg doda sawdust in two actions | Patrika News
नीमच

दो कार्रवाइयों में 65 किलो डोड़ा चूरा जब्त

– 7 आरोपी गिरफ्तार- आरोपियों में तीन पंजाब की महिलाएं भी शामिल- खरीददार और उपलब्ध कराने वालों को भी आरोपी बनाया

नीमचMar 09, 2018 / 11:21 pm

harinath dwivedi

Crime
नीमच. पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 65 किलो 500 ग्राम डोड़ा चूरा जब्त कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके वाहन जब्त कर उन लोगों को भी आरोपी बनाया गया है जिनकी भूमिका तस्करी के इन दोनो मामलों में पाई गई। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब की तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
रतनगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर दूधतलाई चोराहे से किसी बस में बैठकर राजस्थान जाने की तैयारी में है जिसके पास डोड़ा चूरा है। टीआई आनंदसिंह आजाद की टीम ने दुधलाई फंटे पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। आरोपी के पास से एक थैले में 13 किलो डोड़ा चूरा मिला। मौके पर आरोपी हरलाल पिता मानाराम जाट निवासी भीमरलाई जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह डोड़ा चूरा अमरादास पिता रुघनाथदास बैरागी निवासी निंबोदा थाना कनेरा राजस्थान द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इस आधार पर अमराराम को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई में टीआई आजाद के साथ
पीएसआई उषा बारिया, प्रधान आरक्षक भंवरसिंह भूरिया, आरक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजेश खराड़ी, गणपत की भूमिका रही।
इस मामले में 7 को बनाया आरोपी-
इधर सिंगोली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तिलस्मा चौराहे पर घेराबंदी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 62 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में गुरतेजंिसंह मजबी पिता पप्पासिंह निवासी तरखाना बाला भटिंडा, सुखपाल सिंह पिता जग्गा निवासी पथराली, संघट भटिंडा, मि_ूसिंह पिता ठाकुर निवासी पथराली, चरण जीत कौर पति भुट्टा सिंह निवासी तुंगबाली नथाना भटिंडा, दर्शन कौर पति कलवंतंिसंह निवासी बोहड़ा मोहल्ला पुला नथाना भटिंडा और गुरमीत कौर पति दर्शन सिंह निवासी पथराला नंथाना भटिंडा पंजाब शामिल हैं।
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि अवैध डोडाचूरा शांतिलाल पिता परसराम बंजार निवासी समेल गोठडा, थाना जावद द्वारा उपलब्ध कराया गया था। शांतिलाल बंजारा को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में टीआई कमलेश सोनी, एसआई समरथ सिनम, एएसआई एस. एस. तंवर, प्रधान आरक्षक सिद्दिक खान एवं टीम की भूमिका रही।
—————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो