scriptसेल्फी लेकर बनाया इस पल को यादगार, साल में आता है एक बार | selfi news neemuch | Patrika News
नीमच

सेल्फी लेकर बनाया इस पल को यादगार, साल में आता है एक बार

सेल्फी लेकर बनाया इस पल को यादगार, साल में आता है एक बार

नीमचOct 18, 2019 / 12:19 pm

Subodh Tripathi

सेल्फी लेकर बनाया इस पल को यादगार, साल में आता है एक बार

सेल्फी लेकर बनाया इस पल को यादगार, साल में आता है एक बार

नीमच. पति की लंबी आयु की कामना को लेकर सुहागनों ने गुुरुवार को निर्जला व्रत रखकर चौथ माता की पूजा अर्चना की। दिनभर महिलाओं ने भूखे प्यासे रहकर शाम होते ही शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की, वहीं रात को आसमान में चंद्रमा नजर आते ही दर्शन पूजन कर चंद्रमा को अध्र्य देकर पति के हाथ से करवे का जल पीकर व्रत खोला। सुहागन महिलाओं के लिए यह सबसे बड़ा व्रत माना जाता है। जिलेभर में महिलाओं ने इस व्रत को उत्साह से किया। इस पल को महिलाओं ने सेल्फी लेकर यादगार बनाया।
सेल्फी लेकर बनाया इस पल को यादगार, साल में आता है एक बार

जिलेभर में गुरुवार को करवा चौथ धूमधाम से मनाई गई। दिन में करवा चौथ के चलते जहां बाजारों में काफी चहल पहल नजर आ रही थी। वहीं शाम होते ही महिलाएं पूजा अर्चना में जुट गई। महिलाओं ने मिट्टी से बने करवे पर सभी सामग्रियां चढ़ाकर पूजा अर्चना की। वहीं कहीं पर सामुहिक रूप से तो कहीं पर घर में बुजुर्ग महिलाओं से करवा चौथ की कथा सुनकर महिलाओं ने व्रत रखा। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को महिलाएं बेसब्री से चांद का इंतजार करते नजर आई। कोई बार बार छत पर जाकर चांद के दर्शन करने के लिए ललायित थी, तो कोई घर के बाहर निकलकर चांद निकलने का इंतजार कर रही थी। मौसम साफ होने के कारण रात होते ही चंद्रमा के दर्शन होने लगे, तो महिलाओं ने भी पूजा अर्चना कर पति के हाथ से करवे का जल पीकर व्रत खोला। इस अवसर पर महिलाओं ने अमर सुहाग की कामना की।
सेल्फी लेकर बनाया इस पल को यादगार, साल में आता है एक बार

Home / Neemuch / सेल्फी लेकर बनाया इस पल को यादगार, साल में आता है एक बार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो