script

ऐसा क्या हुआ जो पहले दिन ही मंडी में नहीं पहुंचे किसान और व्यापारी

locationनीमचPublished: Nov 03, 2019 01:46:32 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

ऐसा क्या हुआ जो पहले दिन ही मंडी में नहीं पहुंचे किसान और व्यापारी

ऐसा क्या हुआ जो पहले दिन ही मंडी में नहीं पहुंचे किसान और व्यापारी

ऐसा क्या हुआ जो पहले दिन ही मंडी में नहीं पहुंचे किसान और व्यापारी

सिंगोली. लम्बे समय से बंद सिंगोली कृषि उपज मंडी को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते शुक्रवार से मंडी शुरू की गई। लेकिन आश्चर्य की बात है कि मंडी में एक भी किसान उपज लेकर नहीं आया। वहीं एक भी व्यापारी ने मंडी में दस्तक नहीं दी। ऐसे में एक मक्का से भरकर जा रही गाड़ी को रोककर दस्तावेज की जांच की, जिसे बाद में मंडी शुल्क वसूल कर रवाना किया।
मंडी के बाहर से मक्का की उपज भरकर एक मिनी ट्रक राजस्थान की ओर जा रही थी। मिनी ट्रक को रोक मंडी सचिव ने ट्रक में लदी करीब आठ टन से अधिक मक्का के परिवहन से संबद्ध दस्तावेज मांगे। लेकिन ट्रक चालक ने दस्तावेज गाड़ी के साथ नहीं होना बताया। कागजी खानापूर्ति के अभाव में मंडी प्रशासन ने करीब तीन घंटे तक ट्रक को मंडी के बाहर खड़ा रखा। बाद में गाड़ी मालिक द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मंडी शुल्क की रसीद बनाकर ट्रक को रवाना किया।
पिछले दिनों बंद मंडी को शुरू करने के लिए मंडी के भारसाधक अधिकारी दीपक चौहान अनुविभागीय अधिकारी जावद, सेकेट्री कमलेश मीणा ने सिंगोली मंडी से सम्बद्ध व्यापारियों की एक बैठक लेकर १ नवम्बर से मंडी को सुचारू रूप से चालू करने की बात कही। मंडी को चलाने के लिए सचिव कमलेश मीणा ने क्षेत्र के किसानों को १ नवंबर से अपनी उपज को मंडी में लाकर बेचने की सूचना भी करवाई। लेकिन दिनभर मंडी प्रशासन किसानों के इंतजार में बैठा रहा। लेकिन एक भी किसान माल लेकर मंडी में नहीं आया।
इनका कहना हैं
आज मंडी में माल नहीं आया है। सभी व्यापारियों और किसानों की एक बैठक भारसाधक अधिकारी की उपस्थिति में करवायेंगे। प्रचार के लिए ग्रामीण क्षेत्र में गाड़ी से एलाउंसमेंट भी किया जाएगा, ताकि मंडी में आवक होने के साथ मंडी सुचारू ढंग से चले।
-कमलेश मीणा, सचिव, कृषि उपज मंडी जावद-सिंगोली

ट्रेंडिंग वीडियो