script

नीमच शहर से 15 किलोमीटर दूर खेड़ा गांव में अवैध रेत खनन

locationनीमचPublished: Oct 23, 2019 11:36:52 am

Submitted by:

Virendra Rathod

नीमच शहर से 15 किलोमीटर दूर खेड़ा गांव में अवैध रेत खनन

नीमच शहर से 15 किलोमीटर दूर खेड़ा गांव में अवैध रेत खनन

नीमच शहर से 15 किलोमीटर दूर खेड़ा गांव में अवैध रेत खनन

नीमच। शहर से मात्र 15 किलोमीटर दूर मोड़ी गांव के समीप खेड़ा गांव के तालाब और खाल में अवैध रेत का खनन धड़ल्ले से चल रहा है। गांव के कुछ दबंगो को न तो पुलिस का खौफ है और न ही खनिज अधिकारी डर उन्होंने बेखौफ होकर तालाब से रेत का खनन कर अपने खेत व घर के आगे काफी मात्रा में रेत एकत्रित कर ली है और जल्द सुबह धीरे-धीरे कर बाजार में सप्लाई करने लग जाते हैं।
नीमच शहर से 15 किलोमीटर दूर खेड़ा गांव में अवैध रेत खनन

खेड़ा गांव के लोगों ने अखबार में नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गांव के कुछ गिनती के चार पांच दबंग है। जिन्होंने गांव के तालाब को हर तरह से खोखला कर दिया है। रेत और मिट्टी का अवैध खनन लगातार जारी है। जिसकी शिकायत सरवानिया महाराज चौकी पर दी गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिर इन दंबगों से खुलकर कोई पंगा नहीं लेना चाहता है। इसीलिए सामने आकर विरोध नहीं करते हैं। हालात यह है कि रोजाना दस से पंद्रह ट्रोली रेत का यहां से सप्लाई कर रहें है। एक ट्रोली बाजार में चार से साढ़े चार हजार की बेच रहें हैं। जहां तालाब और खालक को नुकसान पहुंचा रहे है। वहीं राजस्व को लाखों का नुकसान पहुंचा रहें हैं।

घरों और खेतों में अवैध खनन कर बना दिए रेत के टीले
बारिश आने के पहले लगातार गांव के इन दबंगों द्वारा लगातार खनन कर घर व खेतों में काफी मात्रा में रेत एकत्रित कर ली गई है। जिसे मौका पाकर रोजाना सुबह में ट्रोली भरकर बेचने को रवाना होतें हैं। खासकर गांव के मुकेश बावरी, रमेश सहित अन्य चार-पाचं का यही कारोबार है। जिनकी पुलिस से सांठगांठ होने के कारण इन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है और खनिज विभाग ने अभी तक यहां पहुंचकर कोई सुध नहीं ली है।

वाहन जब्त कर करेंगे कार्रवाई
अभी शिकायत मेरी जानकारी में नहीं है, पूर्व में दी होगी। खेड़ा गांव में दबिश देकर वाहन जब्त किए जाएंगे और खनिज विभाग को सौंपे जाएंगे।
– नीलेश सोलंकी, चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज।

निश्चित होगी कार्रवाई
जल्द ही टीम बनाकर सूचना पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। वाहन और रेत जब्त की जाएगी।
– जेएस भिड़े, खनिज अधिकारी नीमच।

ट्रेंडिंग वीडियो