नीमच जिला अस्पताल में ऐसे मरीज हुए भर्ती कि सांस लेना तक हुआ मुश्किल
नीमचPublished: Nov 09, 2022 08:16:15 pm
स्वास्थ्य अमला इन मरीज से परेशान, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी


इस तरह फर्श पर ही पड़े रहते हैं लावारिस मरीज।
नीमच. जिला चिकित्सालय लावारिस मरीजों की शरणगाह बनता जा रहा है। पिछले एक माह में ही ५ लावारिस मरीज यहां भर्ती कराए जा चुके हैं। इनमें लकवाग्रस्त, मानसिक रोगी व अन्य बीमारी से पीडि़त मरीज हैं। लावारिस मरीजों से स्वास्थ्य अमला ही नहीं जिस वार्ड में इन्हें भर्ती किया गया है वहां के लोग भी परेशान हैं। पुलिस प्रशासन भी लावारिस मरीजों के परिजनों की तलाश में जुटा है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी।