scriptSuch patients were admitted in the hospital that... | नीमच जिला अस्पताल में ऐसे मरीज हुए भर्ती कि सांस लेना तक हुआ मुश्किल | Patrika News

नीमच जिला अस्पताल में ऐसे मरीज हुए भर्ती कि सांस लेना तक हुआ मुश्किल

locationनीमचPublished: Nov 09, 2022 08:16:15 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

स्वास्थ्य अमला इन मरीज से परेशान, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी

नीमच के जिला अस्पताल में ऐसे मरीज हुए भर्ती कि सांस लेना तक हुआ मुश्किल
इस तरह फर्श पर ही पड़े रहते हैं लावारिस मरीज।
नीमच. जिला चिकित्सालय लावारिस मरीजों की शरणगाह बनता जा रहा है। पिछले एक माह में ही ५ लावारिस मरीज यहां भर्ती कराए जा चुके हैं। इनमें लकवाग्रस्त, मानसिक रोगी व अन्य बीमारी से पीडि़त मरीज हैं। लावारिस मरीजों से स्वास्थ्य अमला ही नहीं जिस वार्ड में इन्हें भर्ती किया गया है वहां के लोग भी परेशान हैं। पुलिस प्रशासन भी लावारिस मरीजों के परिजनों की तलाश में जुटा है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.