एस्टोरमनी के आरोपी आरक्षक स्वयं के थाने में रिमांड पर
- अफ ीम सहित पकड़े आरोपियों को छोडऩे के पन्द्रह लाख मांगने के मामला

नीमच। जावद थाना पुलिस ने अपने ही थाने के दो आरक्षक को अवैध वसूली में गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जिन्हें न्यायालय ने एक दिन के पुलिस रिमंाड पर मामले में पूछताछ के लिए सौंपा है।
उपनिरीक्षक आरपी मिश्रा ने बताया कि जावद थाना पुलिस ने दो दिन पहले नागौर जिले के खींवसर थानान्तर्गत वेरातल कलां निवासी पप्पूराम पुत्र जयराम जाट व आसूसिंह पुत्र रूपसिंह को दो किलो अफ ीम सहित गिरफ्तार किया था। इसके बाद जावद थाने से आशुसिंह के मोबाइल पर आरोपियों को परिजनों को फ ोन कर बताया गया कि इन्हें दो किलो अफ ीम सहित पकड़ा है। यदि छुड़वाना चाहते हो तो पन्द्रह लाख रूपए लेकर निम्बाहेड़ा पहुंच जाओ। इस सूचना के बाद पप्पू जाट का भाई नेनाराम अपने साथ नानकराज जाट व एक अन्य को लेकर चित्तौडगढ़़ पहुंचा और यहां पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को पूरी बात बताई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला विशेष टीम के प्रभारी शिवलाल मीणा मय टीम निम्बाहेड़ा पहुंचे, जहां नानकराम ने मोबाइल पर जावद थाना पुलिस से संपर्क किया। बाद में जावद थाने से सिपाही महेन्द्र झाला व एक अन्य दोनों आरोपियों को लेकर निम्बाहेड़ा पहुंचे। जहां जिला विशेष टीम ने एक सिपाही महेन्द्र को डिटेन कर लिया। जबकि दूसरा सिपाही अनवर खान मौके से भाग छूटा। बाद में इस बारे में नीमच पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई। आरोपियों व सिपाही को नीमच पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। जिनकी शिकायत पर जांच की गई। मामला सही पाए जाने पर दोनों आरक्षक महेंद्र झाला और अनवर खान के खिलाफ डराने धमकाने, मारपीट, अपहरण सहित विभिन्न अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। जिनसे घटनाक्रम के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी और मौका जांच करेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Neemuch News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज