आपको बता दे कि सबसे अधिक दिक्कत नगरपालिका नीमच के 40 वार्ड में आ रही है। बताया जा रहा है कि भारी मथापच्च्ी के बाद यह निर्णय लिया गया है कि पैनल तैयार कर उज्जैन भेज दिया जाएगा। जिस पर अंतिम मुहर संभागीय समिति लगाएगी। निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए नामांकन दखिल करने का अंतिम दिन है, लेनि विडंबना यह है कि दोनों ही राजनैतिक दलों ने पार्षद पद के उम्मीदवार घोषित नहीं किए है। बड़ी समस्या यह है कि इस बार निकाय चुनाव में अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा और पार्षद ही अध्यक्ष चुनेंगे। ऐसे में विधानसभा चुनाव लडऩे की दावेदारी करने वाले बड़े नेता भी निकाय चुनाव में दावेदारी कर रहें है। नीमच में नगरपालिका अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है, जिसको लेकर अधिकांश बड़े नेता पत्नी, बहू और बेटी को पार्षद बनाने का प्रयास कर रहें है। कांग्रेस के मुकाबले भाजपा में पार्षद पद के दावेदार अधिक है।
भाजपा मंडल अध्यक्षों से सर्वे कराकर मांगे नाम
भाजपा मंडल अध्यक्षों से मिले दावेदारों के नामों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार रात को भजपा की जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक रात को होटल वृंदवन ग्रीन में रखी गई। जिसमें केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, विधयक अनिरूद्ध माधव मारू, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिाल महामंत्री सुखलाल पंवार, राजेश लड्ढ़ा ् महेंद्र भटनागर, हेमंत हरित आदि कौर कमेटी के सदस्य शामिल हुए। बैठक दोपहर में शुरू हुई थी और देर रात 12.30 बजे तक चली । यहां से सूची उज्जैन जाएगी, जहंा संभागीय स्तरीय कमेटी की मुहर के बाद प्रत्याशी तय होंगे।
भाजपा की संभागीय समिति में जिले से सिर्फ एक नेता
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने संंभागवार समिति बनाई है। इसमें नीमच जिले के सिर्फ एक नेता केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का जगह मिली है। जो निकाय चुनाव के दौरान समन्वय से लेकर अनुशासन और टिकिट से लेकर प्रचार सहित अन्य चुनावी जवाबदारी पार्टी की और से निभाएंगे। 11 सदस्यों वाली समिमि में जिले से एक और मंदसौर से तीन नेता को स्थान मिला है। मंदसौर से समिति में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को संयोजक बनाया है, तो वहीं सांसद सुधीर गुप्ता और किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर को भी जगह मिली है।
फीडबैक व वन-टू-वन चर्चा के साथ बैठक
कांग्रेस में निकाय चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक ने वन-टू-वन चर्चा से लेकर बैठक का दौर पूरा कर लिया है। लेकिन भाजपा में भी यह दौर अब शुरू हो गया है। नाम निर्देशन की प्रक्रिया के साथ अब टिकिट को लेकर मंथन का दौर तेज हो गया है। पार्टी ने संगठन स्तर पर बनाए पर्यवेक्षक निकायों में पहुंचकर बैठकों से लेकर वन-टू-वन चर्चा कर अपनी पिोर्ट पार्टी कोर कमेटी को देगी। जिसको लेकर बुधवार को बैठक संपन्न हुई है। वहां से कोर कमेटी पैनल बनाकर पार्अी को भेजेगी। पूर्व पार्षद से लेकर चुनाव लड़ चुके चेहरों के अलावा इस बार दावेदारी जता रहे सभी नेताओंं को बुलाकर उनसे वार्ड चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है तो वहीं उनके अलावा अन्य तीन नाम भी पूछे जा रहे है। उनके जीतने से लेकर समीकरणों पर चर्चा की जा रही है।
इनका यह कहना
भाजपा की जिला स्तरी कोर कमेटी की बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई और रात करीब 1 बजे तक चली है। एक वार्ड से 12-14 दावेदार भी हो रहे थे। जिन पर काफी समय तक मंत्रणा के बाद छटनी कर दो या तीन नाम प्रत्येक वार्ड से निकाले गए है। जिनमें से संभागीय स्तर कमेटी द्वारा टिकट के लिए मुहर लगाई जाएगी। वह खासकर देखेंगे कि प्रत्याशी भाजपा पार्टी का हो और जीत दिला सकता हो, वहीं आरक्षकण ५० फीसदी महिलाओं के आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा। अनुसूचित वार्ड मेें अनुसूचित को टिकट दिया जाएगा। पार्टी का पुराने समय समय काम करने वाले का ध्यान रखा जाएगा। शहर के चार-पांच वार्ड को लेकर प्रत्याशी तय करना काफी मुश्किल हो रहा है।
- दिलीप सिंह परिहार, विधायक नीमच।