scriptजनसुनवाई पर दिखाई दिया मौसम का असर | The effect of weather was seen on public hearing | Patrika News

जनसुनवाई पर दिखाई दिया मौसम का असर

locationनीमचPublished: Jan 22, 2020 12:48:01 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

एडीएम व सीईओ ने की जनसुनवाई 93 लोगों की सुनी समस्याएं

Neemuch

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ।

नीमच. मौसम की मार का असर जनसुनवाई पर दिखाई दे रहा है। सुबह के समय ठंड का असर होने से काफी कम संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। मंगलवार को 93 लोगों ने अपनी समस्याएं अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को सुनाई।
अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका एवं जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई में लोगों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याएं सुनी। प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में गांधी नगर के कैलाश नायक, सूरजबाई ब्राह्मण, भगवानपुरा के सुरेश कुम्हार, प्रधानमंत्री आवास तहत आवास देने, पिपलिया हाड़ा के सालगराम भील दिव्यांग को आर्थिक सहायता दिलाने, अचलपुरा की संजुबाई मालवीय ने स्कूल का बाथरूम तौड़कर मांगलिक भवन निर्माण कार्य को रुकवाने एवं कचोली के राहुल ने बैटरी चलित ट्रायसिकल दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जनसुनवाई में बामनबर्डी के लक्ष्मीनारायण भील, लेवड़ा की कलाबाई, दलपतपुरा के पीरू भील, कुकड़ेश्वर के श्रीराम मालवीय, केशरीमल खाती, रामपुरा के घनश्याम माली, रामपुरा के हुसैन खान, कनावटी के प्रभुलाल धनगर, नयागांव की मुन्नादेवी जैन, नेवड़ के गोर्वधन गायरी, ढाकनी की कलाबाई राठौर, नेवड़ के नंदाराम मेघवाल एवं जयसिंहपुरा की मिनाक्षी भील ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एसडीएम व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो