जानकारी के अनुसार मिक्स मार्शल आर्ट नीमच के तत्वावधान में चौथीं एमएमए इंटरनेशन स्पर्धा में राजेंद्रप्रसाद स्टेडियम में फाइनल मुकाबले हुए। मुख्य आकर्षक द ग्रेट खली रहे। आयोजक समिति अध्यक्ष संतोष चौपड़ा ने बताया कि 5वीं एमएमए जूनियर-सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में रविवार को फाइनल मैच खेले गए। विभिन्न प्रदेशों के खिलाडि़य़ों ने कला का प्रदर्शन किया। रोमाचंक मुकाबलों को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ लगी रही, इस भव्य आयोजन में अफगानिस्तान, इथोपिया, सूडान, नाइजीरिया, नेपाल के खिलाड़ी थे। साथ ही फिल्मी कलाकार रणजीत, राजप्रेमी, क्लोडिया (बलमा सांग फेम) व अभिनेत्री अर्शिया अर्श, सिंगर विक्की काजला (देशी-देशी सांग फेम) व सिंगर वीर दहिया (तेरी अंखियों का काजल सांग फेम) हर फाइटिंग के बाद प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें : फिर मिलने लगी घरेलू गैस पर सब्सिडी, आप भी करलें अपना खाता चेक
मीडिया से चर्चा के दौरान द ग्रेट खली ने बताया कि चुनाव मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है मैं रेसलिंग को बढ़ावा देना चाहता हूं। हालांकि हाईकमान का आदेश हुआ तो चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि यदि काम करने को कहा तो सेवा करेंगे। पार्टी जहां जैसी ड्यूटी लगाएगी वैसा काम करेंगे।