छोटे बच्चों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन
यह बात विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में कही। सांसद प्रतिनिधि एवं नमो गु्रप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने कहा कि मेहनत किए बिना सफलता प्राप्त नहीं होती है। सफलता का मुख्य आधार ही मेहनत होता है। कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर उपस्थित अतिथियों का फूलमाला पहनाकर एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद खिलाडिय़ों ने अपनी कला का जौहर दिखाया। छोटे-छोटे खिलाडिय़ों का हैरतअंगेज प्रदर्शन देख कर मौजूद अतिथियों ने ताली बजाकर उनकी हौंसला अफजाई की। कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नमो गु्रप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, नमो ग्रुप जिलाध्यक्ष राहुल राठौर, पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष लोकेश चांगल, नमो ग्रुप युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेश बामनिया ने सभी खिलाडिय़ों को बेल्ट, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए। बेल्ट परीक्षा में कोच की भूमिका निभाने एवं उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु सभी कोच एवं मैनेजर को सम्मान स्वरूप शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने बताया कि आगामी अप्रैल माह में डिस्ट्रिक लेवल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
मध्यप्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव वीरेंद्रसिंह पंवार, नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण, मनोजसिंह लोधा, आरिफ हुसैन, खिलाडिय़ों के परिजनों ने खिलाडिय़ों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर बधाईया दी। साथ ही सभी के उज्वल भविष्य की कामना की।
इन खिलाडिय़ों ने उत्तीर्ण की बेल्ट परीक्षा
सुहान खोखर, नंदनी सक्सेना, गौरव जैन, परीक्षित पन्या, खुशी सगर, गुंजन सुथार, संभव पामेचा, खुशाली, पूर्व निर्वाण, विनीता दांगी, करण दांगी, चंद्रपाल सिंह, हिरल यादव, पिंटू सिंह उज्जैनिया, वैष्णवी कुमारी, आफताब हुसैन, नियति पितलिया, पार्थ पितलिया, सूरजसिंह कच्छावा, सुहानी मेहता, मोहम्मद रेहान खान, हर्षितसिंह, तमन्ना पथरिया, आयुष्मान सिंह राणावत, डोली सैनी, विदित सेन, पलक कालानी, आयुष जयसवार, भारती पाटीदार, रोहित आर्य, गौरव सैनी, रियाज खान, अंजलि चौहान, देवांशी सेन, अदनान हुसैन, मोहम्मद हुसैन, दृष्टि अग्रवाल, नैना जैन, वर्षा रानी, लक्षिता उज्जैनिया, चित्रांशीका कैथवास, समीक्षा, किरन बरमदिया, तनु मंदोरिया, स्वास्तिक सिंह गोयल, आयुष चौधरी, प्रीशा मित्तल, उमेश लोधा, हिमेश रावत, निकिता ने बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह बात विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में कही। सांसद प्रतिनिधि एवं नमो गु्रप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने कहा कि मेहनत किए बिना सफलता प्राप्त नहीं होती है। सफलता का मुख्य आधार ही मेहनत होता है। कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर उपस्थित अतिथियों का फूलमाला पहनाकर एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद खिलाडिय़ों ने अपनी कला का जौहर दिखाया। छोटे-छोटे खिलाडिय़ों का हैरतअंगेज प्रदर्शन देख कर मौजूद अतिथियों ने ताली बजाकर उनकी हौंसला अफजाई की। कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नमो गु्रप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, नमो ग्रुप जिलाध्यक्ष राहुल राठौर, पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष लोकेश चांगल, नमो ग्रुप युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेश बामनिया ने सभी खिलाडिय़ों को बेल्ट, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए। बेल्ट परीक्षा में कोच की भूमिका निभाने एवं उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु सभी कोच एवं मैनेजर को सम्मान स्वरूप शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने बताया कि आगामी अप्रैल माह में डिस्ट्रिक लेवल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
मध्यप्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव वीरेंद्रसिंह पंवार, नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रतनलाल निर्वाण, मनोजसिंह लोधा, आरिफ हुसैन, खिलाडिय़ों के परिजनों ने खिलाडिय़ों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर बधाईया दी। साथ ही सभी के उज्वल भविष्य की कामना की।
इन खिलाडिय़ों ने उत्तीर्ण की बेल्ट परीक्षा
सुहान खोखर, नंदनी सक्सेना, गौरव जैन, परीक्षित पन्या, खुशी सगर, गुंजन सुथार, संभव पामेचा, खुशाली, पूर्व निर्वाण, विनीता दांगी, करण दांगी, चंद्रपाल सिंह, हिरल यादव, पिंटू सिंह उज्जैनिया, वैष्णवी कुमारी, आफताब हुसैन, नियति पितलिया, पार्थ पितलिया, सूरजसिंह कच्छावा, सुहानी मेहता, मोहम्मद रेहान खान, हर्षितसिंह, तमन्ना पथरिया, आयुष्मान सिंह राणावत, डोली सैनी, विदित सेन, पलक कालानी, आयुष जयसवार, भारती पाटीदार, रोहित आर्य, गौरव सैनी, रियाज खान, अंजलि चौहान, देवांशी सेन, अदनान हुसैन, मोहम्मद हुसैन, दृष्टि अग्रवाल, नैना जैन, वर्षा रानी, लक्षिता उज्जैनिया, चित्रांशीका कैथवास, समीक्षा, किरन बरमदिया, तनु मंदोरिया, स्वास्तिक सिंह गोयल, आयुष चौधरी, प्रीशा मित्तल, उमेश लोधा, हिमेश रावत, निकिता ने बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की है।