यहां के स्वयं सवेकों ने असम में दिया प्रतिभा का परिचय
एनएसएस के स्वयंसेवक ने यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सहभागिता की

नीमच. यहां के अग्रणी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट गोवाहाटी (असम) में 2 से 8 मार्च 2020 तक आयोजित ट्राईबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सहभागिता कर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
जिले के अग्रणी स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक कमलेश नगारची ने युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस, गुवाहाटी के संयुक्त तत्वावधान में सहभागिता निभाई थी। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक कमलेश नगारची ने मध्य प्रदेश की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्वयंसेवक की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एलएन शर्मा ने स्वयंसेवक को सम्मानित किया। स्वयंसेवक की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डा. एमएस सलूजा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. जेसी आर्य, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. संजय जोशी एवं एनएसएस के स्वयंसेवक जितेश धाकड़, मुकेश मेघवाल, ललित आर्य, अतुल जैन, रानू सेन एवं संजय पाराशर आदि ने बधाई दी।
अब पाइए अपने शहर ( Neemuch News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज