राजेश इंडस्ट्रीज के संचालक राजेश जारोली ने बताया कि वह जीएल फिक्सिंग टाईल्स ऐडेसिव का उत्पादन पिछले चार वर्षो से अपने मालखेड़ा स्थित उद्योग पर कर रहे है। बिल्ंिडग में टाइल्स जोडऩे में अच्छा नाम है। इसी कड़ी में एक और उत्पादन जीएल प्लास्टर की शुरूआत की है। जीएल प्लास्टर बेंग ३० किग्रा. का बाजार में उपलब्ध कराया है। जो कि गे्रडेड सिलिका सेंड एवं केमिकल्स मिश्रण से बना है। इसमें बेहतर अनुपता के साथ मिश्रण किया है, जिससे दीवार को मजबूती मिलती है और एक समान सभी दीवारों पर प्लास्तर होता है। इसके इस्तेमाल के बाद पुट्टी कराने की आवश्यकता नहीं होती है। पूरे भवन में एकसा फिनिशिंग के साथ प्लास्तर होता है। क्योकि रेत छोटी बड़ी आती है और गीली रेत में सीमेँट का मिश्रण करने से कई बार प्रॉपर भी नहीं मिल पाती है। इससे प्लास्तर की फिनिशिंग एक समान नहीं हो पाती है। इसमें सभी सिलिका सेंड एक समान साइज की इस्तेमाल होती है और केमिकल का मिश्रण प्लास्तर को मजबूती देता है। जिससे बेहतर फिनिशिंग के साथ दीवार पर प्लास्तर होता है। जेएल प्लस्टर के ३० किलोग्राम के बेग से करीब १५ वर्गफीट दीवार कवर होती है। जिसमें लेबर का खर्च और सीमेंट तथा रेत का मिश्रण करने में इस्तेमाल लेबर का खर्च भी बचता है। अभी पुलिस लाइन भवन निर्माण में भी इसका इस्तेमाल हुआ है।