scriptजाति विशेष को लेकर हुए फिर दो समाज आमने सामने, पथराव और मारपीट | Then two societies face to face with regard to caste, stone pelting an | Patrika News

जाति विशेष को लेकर हुए फिर दो समाज आमने सामने, पथराव और मारपीट

locationनीमचPublished: Sep 14, 2019 12:23:12 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

जाति विशेष को लेकर हुए फिर दो समाज आमने सामने, पथराव और मारपीट

जाति विशेष को लेकर हुए फिर दो समाज आमने सामने, पथराव और मारपीट

जाति विशेष को लेकर हुए फिर दो समाज आमने सामने, पथराव और मारपीट

नीमच। शहर में दो समाज वर्ग जाति विशेष को लेकर एक बार फिर आमने-सामने हो गए है। घटनाक्रम शुक्रवार शाम करीब छह बजे का है। अहीर समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश विसर्जन के लिए प्रतिमा के साथ जुलूस निकल रहा था। जैसे ही जुलूस श्रीराम चौक पार कर आगे बढ़ा दो पक्ष आपस में भिड़ गए और गाली गलोच के बाद दोनों तरफ से पथराव और मारपीट हुई। जिसमें करीब आठ लोग घायल हुए है। जिनका मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस ने दोनों की शिकायत लेकर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले को बिगड़ता देख सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल बघाना चौकी और श्रीराम चौक, यादव मोहल्ले में तैनात हो गया है।

बघाना थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि यादव मोहल्ला पठारी क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश राजारो, मांगीलाल राजोरा ने शिकायत दी है कि शाम करीब साढे पांच बजे अहीर समाज के लोगों द्वारा गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। हर वर्ष श्रीराम चौक से जुलूस दांए मुड़ जाता है। इस बार जानबूझकर यादव मोहल्ले में जुलूस को लाया गया। इस दौरान यहां पर कुछ लोगों से समाज और जाति को लेकर चिल्ला-चिल्लाकर नारेबाजी की। जिसमें से कुछ लोगों ने उनके घर के सामने आकर गाली-गलोज देना शुरू कर दिया। उन्हें गाली देने से रोका तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जिससे घर के कांच टूट गए और घर में घुसकर तोड़ फोड़ कर दी। इस मारपीट और पथराव में मुकेश राजोरा, इनकी पत्नी मंजू राजोरा, पुत्र हितेश राजोरा व उनके भाई ओमप्रकाश पिता मांगीलाल राजोरा और इनके बेटे पुष्पेंद्र के चोट आई है। जिनका पुलिस ने मेडिकल कराया है। मंजू बाई के सिर पर धारदार वस्तु की चोट है। जबकि मुकेश राजोरा का कहन है कि उनके हाथ से बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनकर भी तोड़ दिया गया है। उन्होंने अहीर मोहल्ला निवासी अभिषेक अहीर, नीरज अहीर, अमन अहीर, आदित्य अहीर, रोहित अहीर, प्रहलाद अहीर, रवि अहीर, शिवम अहीर, शुभम अहीर, पवन अहीर सहित अन्य के खिलाफ जाति ***** शब्दों से अपमानित कर मारपीट और पथराव की शिकायत दी है।

वहीं दूसरी और अहीर मोहल्ला निवासी निखिल पिता लक्षमीनारायण अहीर, जयेश पिता जगदीश अहीर और शुभम पिता सुरेश अहीर ने शिकायत दी है कि हर वर्ष की भांति अहीर समाज गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान यादव मोहल्ले से जुलूस निकलने के दौरान उनका वीडियों बनाना शुरू कर दिया और गाली-गलोज शुरू कर दिया। उसके बाद उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान खासकर हितेश पिता मुकेश राजोरा, पुष्पेंद्र पिता ओमप्रकाश राजोरा, राहुल ने मारपीट और पथराव किया। वहीं हितेश तलवार लेकर मारने के लिए दौड़ा था।

यह है मामला
यादव सरनेम लगाने को लेकर अहीर समाज और जाटव समाज में विवाद हो रहा है। जाटव समाज अनुसूचित वर्ग में आते है, जबकि अहीर/यादव अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है। कुछ समय पूर्व स्टेडियम के पास चौपड़ा गणेश मंदिर के समीप स्वतंत्रता सग्राम सेनानी धनीराम सगर के नाम से चौराहा बन रहा है। जिसमें यादव महासभा का उल्लेख किया जा रहा है। इस आपत्ति दर्ज करते हुए अहीर समाज ने एसपी को शिकातय दी थी। वहीं चौराहे पर तोडफ़ोड़ हुई थी। इस दौरान अहीर समाज के कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ था। अहीर समाज का कहना है कि यह सभी जाटव है, उनका सरनेम लगाते है। अगर यादव बनना है कि तो शासकीय लाभ अनुसूचित जाति का क्यों लेते है।

दोनों पक्षों की मिली शिकायत
अहीर समाज और यादव/जाटव समाज के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है। गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति कायम कर ली है। दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मेडिकल करा दिया है। मामले में जांच की जा रही है। कल दोनों समाज की थाने में बैठक रखी गई है। शांति के लिए बातचीत की जाएगी।
– राकेश मोहन शुक्ल, सीएसपी नीमच।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो