scriptनहीं थे लोन चुकाने के रुपए इसलिए मंदिर में कर डाली चोरी | There was no money to repay the loan, so the tax was stolen in the tem | Patrika News

नहीं थे लोन चुकाने के रुपए इसलिए मंदिर में कर डाली चोरी

locationनीमचPublished: Jan 23, 2022 10:54:09 pm

Submitted by:

sachin trivedi

नीमच जिले के हर्कियाखाल स्थित ्रख्यात बालाजी मंदिर में पांच दिन पहले सोमवार रात अज्ञात चोरो ने रात 1.30 बजे मंदिर की दानपेटी पर हाथ साफ किया था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो चोरों ने लोन के रुपए चुकाने के पैसे नहीं थे इसलिए चोरी कर दी। एक चोर को शादी के लिए रुपए की जरूरत थी।

नहीं थे लोन चुकाने के रुपए इसलिए मंदिर में कर डाली चोरी

नीमच जिले के हर्कियाखाल स्थित ्रख्यात बालाजी मंदिर में पांच दिन पहले सोमवार रात अज्ञात चोरो ने रात 1.30 बजे मंदिर की दानपेटी पर हाथ साफ किया था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो चोरों ने लोन के रुपए चुकाने के पैसे नहीं थे इसलिए चोरी कर दी। एक चोर को शादी के लिए रुपए की जरूरत थी।

जीरन (नीमच). नीमच जिले के हर्कियाखाल स्थित ्रख्यात बालाजी मंदिर में पांच दिन पहले सोमवार रात अज्ञात चोरो ने रात 1.30 बजे मंदिर की दानपेटी पर हाथ साफ किया था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो चोरों ने लोन के रुपए चुकाने के पैसे नहीं थे इसलिए चोरी कर दी। एक चोर को शादी के लिए रुपए की जरूरत थी।

थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह सिसौदिया व टीम ने पांच दिन में ही चोरों को पकड़ लिया। साथ चोरी किए पैसे व हथियारों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया फरियादी व मंदिर पुजारी लक्ष्मीनारायण (५५) पिता रामलाल शर्मा निवासी हर्कियाखाल ने 17 जनवरी को थाने में रिपोर्ट करवाई थी कि 16 जनवरी रात्रि में बदमाशों ने मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपए व थाली में रखे रुपए चुरा लिए थे। इस पर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया व विवेचना शुरू की गई। प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों की पतारसी हेतु 10 हजार का इनाम उदघोषित किया गया था।

 

रविवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार व मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी मुकेश उर्फ मुरली (28) पिता दिनेश भांभी निवासी नई आबादी कुचड़ौद थाना जीरन, जितेंद्र उर्फ लाला (28) पिता बालूराम बावरी निवासी अरनिया चुंडावत रोड ग्राम कुचड़ौद थाना जीरन, कारूलाल (21) पिता बंशीलाल नायक निवासी कुचड़ौद को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी 45 हजार रुपए नकदी व लोहे की टामी, पेचकस जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी जितेंद्र व कारूलाल को लोन के पैसे चुकाने थे व मुकेश को शादी के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए चोरी की। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहनों एवं संलिप्त अन्य फरार आरोपी सिंकदर निवासी कुचड़ौद थाना जीरन व मदनलाल निवासी नीमगांव राजस्थान के संबंध में पूछताछ जारी है।

 

कार्रवाई में एएसआई रामपालसिंह, वायके कारपेंटर, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिनम, प्रणव तिवारी, प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), गोपाल पाटीदार, राम पाटीदार, विवेक धनगर, लोकेंद्र आर्य, श्रीपाल सिंह, विक्रम धनगर, लखप्रताप सिंह, सैनिक बलवंत सिंह की भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो