नीमच सिटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के समीप मुक्तिधाम पर 65 वर्षीय सीताराम सैनी एवं उनके पुत्र 38 वर्षीय अजय सैनी का अंतिम संस्कार वैदिक मंत्रोचार के साथ पंडित शंकर शर्मा द्वारा करवाया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र मुकेश एवं पोत्र ने दी । मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में फूलमाली सैनी समाज नीमच के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, पूर्व पार्षद भीम सिंह सैनी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा वीरेंद्र पाटीदार मंदसौर फूल माली समाज के अध्यक्ष प्रदीप भाटी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू पूर्व पार्षद हाजी साबीर मसूदी पिपलिया मंडी माली समाज के ओम प्रकाश गहलोत सुरेश मोडी, संजय बाहेती ,गायत्री परिवार के नानूराम धाकड़ ,सुरेश धाकड़, भगवान लाल धाकड़, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन जायसवाल ,कुंवर करण सिंह परमाल, रघुनाथ चौरसिया शांतिदूत योगीराज रंजन स्वामी आदि गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सीताराम सैनी एवं अजय सैनी द्वारा किए गए ।कार्यों को स्मरण किया और सभी ने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने संकल्प को पूरा करेंगे तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी और उन्होंने कहा कि सीताराम सैनी समाज के अध्यक्ष रहते हुए अंतिम समय तक समाज विकास के लिए प्रयास करते रहे थे । उन्होंने गीता के श्लोक सदैव कर्म किए जा की राह पर चलते हुए अलग पहचान बनाई थी ।शव यात्रा का बारादरी चौराहा पर अग्रवाल समाज सिंधी समाज फूल माली समाज जैन समाज जायसवाल समाज माहेश्वरी समाज आदि विभिन्न समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों एवंसब्जी मंडी व्यापारियों नीलम गर्ग गोविंद गुरुवाणी पूर्व पार्षद विनोद बोरीवाल सत्यनारायण लाठी महेश लाठी कैलाश नाना महेश लाठी रामचंद्र धनगर चौकन्ना बालाजी महंत योगीराज रंजन स्वामी आराध्या के चंद्रप्रकाश मामू लालवानी चीता खेड़ा माली समाज के दशरथ माली गोपाल माली रतन लाल माली देवीलाल पाटीदार श्याम लाल माली की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ,विधायक दिलीप सिंह परिहार ,संयुक्त माली सैनी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती अलका सैनी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भाटी, संभाग अध्यक्ष देवेंद्र खांडीवाल ,जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गहलोत पूर्व जिला संचालक रामलाल राठोर मंदसौर मंडी अध्यक्ष भगवानदास मेघनानी पूर्व सभापति सोनू गहलोत पूर्व सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण आजाद मंदसौर के फकीर चंद सैनी आदि के प्रतिनिधियों ने शोक संदेश प्रेषित किया। जिसका वाचन प्रदीप भाटी मंदसौर द्वारा किया गया।