scriptसरपंच का चुनाव लडऩे के लिए इतनी राशि करना होगी जमा | To contest the election of Sarpanch, this amount will have to be depos | Patrika News

सरपंच का चुनाव लडऩे के लिए इतनी राशि करना होगी जमा

locationनीमचPublished: Dec 06, 2021 11:21:11 pm

Submitted by:

sachin trivedi

जिले में तीन चरणों में पंचायत के चुनाव होंगे। पहले चरण में नीमच, दूसरे में जावद जनपद और आखिरी चरण में मनासा जनपद क्षेत्र में चुनाव होंगे। जिले के सभी पदों के लिए आरक्षण हो चुका है। केवल जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण बाकी है। 14 दिसंबर को स्पष्ट हो पाएगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद किस वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4 लाख 7486 मतदाता, 4044 पंच, 236 सरपंच, 10 जिला पंचायत और 45 जनपद सदस्य चुनेंगे।

सरपंच का चुनाव लडऩे के लिए इतनी राशि करना होगी जमा

जिले में तीन चरणों में पंचायत के चुनाव होंगे। पहले चरण में नीमच, दूसरे में जावद जनपद और आखिरी चरण में मनासा जनपद क्षेत्र में चुनाव होंगे। जिले के सभी पदों के लिए आरक्षण हो चुका है। केवल जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण बाकी है। 14 दिसंबर को स्पष्ट हो पाएगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद किस वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4 लाख 7486 मतदाता, 4044 पंच, 236 सरपंच, 10 जिला पंचायत और 45 जनपद सदस्य चुनेंगे।

नीमच. जिले में तीन चरणों में पंचायत के चुनाव होंगे। पहले चरण में नीमच, दूसरे में जावद जनपद और आखिरी चरण में मनासा जनपद क्षेत्र में चुनाव होंगे। जिले के सभी पदों के लिए आरक्षण हो चुका है। केवल जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण बाकी है। 14 दिसंबर को स्पष्ट हो पाएगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद किस वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4 लाख 7486 मतदाता, 4044 पंच, 236 सरपंच, 10 जिला पंचायत और 45 जनपद सदस्य चुनेंगे।
पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित होते ही आचार संहिता लागू हो गई हैं। चुनाव को लेकर दो साल से इंतजार हो रहा है। कोरोना को लेकर तीसरी लहर की चिंता प्रशासन को है। इस बीच चुनाव आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रथम चरण के लिए मतदान 6 जनवरी को, दूसरे का 28 जनवरी व तृतीय का मतदान 16 फरवरी को होगा। चुनाव सर्दी में होने जा रहे हैं। प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। ऐसे में मतदाताओं को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिले में तीन जनपद क्षेत्र हैं। इसमें 45 सदस्यों का निर्वाचन होना है। साथ ही जिला पंचायत के दस क्षेत्र हैं। इसमें से एक-एक सदस्य निर्वाचित होता है। 27 सदस्य निर्वाचित होंगे। 236 ग्राम पंचायत में 4044 पंच और 236 सरपंच का निर्वाचन होना है। 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं तथा अनुसूचित क्षेत्र के अधिकांश आरक्षण अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए है। इस तरह से बड़े स्तर पर प्रक्रियाएं होना हैं।

 

त्रिस्तरीय चुनाव कार्यक्रम
– पहले चरण में 6 जनवरी को नीमच जनपद क्षेत्र की 66 पंचायतों में चुनाव होंगे। 1 लाख 25 हजार 633 मतदाता मतदान करेंगे।
– दूसरे चरण में 28 जनवरी को जावद जनपद क्षेत्र की 73 पंचायतों में चुनाव होंगे। 1 लाख 30 हजार ***** मतदाता मतदान करेंगे।
– तीसरे चरण में 16 फरवरी को मनासा जनपद क्षेत्र की 97 पंचायतों में चुनाव होंगे। 1 लाख 51 हजार 66 मतदाता मतदान करेंगे।
सरपंच 2000 और पंच 400 में लड़ सकेंगे चुनाव
चुनाव आयोग के अनुसार इस बार ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था भी रहेगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए 8000, जनपद सदस्य के लिए 4000, सरपंच के लिए 2000, पंच के लिए 400 रुपए नामांकन शुल्क होगा। पहले चरण केे लिए 13 दिसंबर को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा। 20 तक नामांकन जमा होंगे। 21 को जांच और 23 दिसंबर तक नाम वापसी होगी व चुनाव चिह्न दिए जाएंगे।

नवगठित 38 पंचायत का फिर हुआ विलय
तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर परिसीमन कर जिले ने 38 नई पंचायतों का गठन कर दिया था, जिसके बाद जिले में संख्या 236 से बढ़कर 275 हो गई थी, लेकिन चुनाव की घोषणा के पूर्व शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार कार्यकाल में हुए परिसीमन को निरस्त कर दिया था। इसके कारण नवगठित ग्राम पंचायतों को फिर पुरानी पंचायतों में विलय हो गया है। अब जिले में पूर्व परिसीमन के आधार पर 236 ग्राम पंचायतों मं ही चुनाव संपन्न होंगे।

 

सरकार के निर्णय ने बिगाड़ा गणित
परिसीमन निरस्त होने का असर सरपंच, जिला पंचायत और जनपद सदस्य के चुनाव पर पड़ा है। हालात यह है कि पूर्व परिसीमन के आधार पर जो लोग सरपंच, जिला पंचायत और जनपद सदस्य के चुनाव तैयारी कर रहे थे। परिसीमन निरस्त होने से उन्हें बड़ा झटका लगा है।

 

तैयारियां की जा रही हैं
जिले में पंचायतों के चुनाव की तिथि निर्धारित हो गई है। तीन चरणों में चुनाव होंगे। कोरोना की तीसरी लहर भी बढ़ रही है, लेकिन चुनाव आयोग की निर्धारित तिथि के अनुसार चुनाव कराने की तैयारियां की जा रही हैं।
गुरुप्रसाद, सीइओ जिला पंचायत, नीमच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो