केस: 2- 27 दिसंबर 2021 को कैंट थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर नाकाबंदी की थी, कार चालक द्वारा अपनी कार को नहीं रोकते हुए ग्राम सगराना तरफ भागने लगा। जिसका पिछा करते आरोपी बटी उर्फ प्रताप सिंह पिता गोविन्द सिंह सोधिया निवासी पिपलीया नाथावत थाना नीमच सिटी का सगराना की खदानों में अपनी कार को छोडक़र भाग गया। बाद वाहन की तलाशी लेते पाच काले कटटे में डोडाचुरा कुल 90 किलों ग्राम किमती करीब डेढ़ लाख रुपए है। जिस पर से मौके की कार्यवाही कर डोडाचुरा जप्त किया बाद थाना नीमच केंट पर अपराध के 691 / 21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपी बंटी उर्फ प्रताप सिंह पिता गोविन्द सिंह सौंधिया निवासी पिपलीया नाथावत थाना नीमच सिटी अभी फरार है। जिसकी अभी तक तलाश पुलिस कर रही है।
केस: ३- 2 सितंबर 2020 को नीमच नारकोटिक्स विंग की गिरफ्त से एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर कारू सिंह फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गई। जिला पुलिस की दो टीम बदमाश की तलाश में जुट गई थी। जिसे बाद में गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
केस: ३- 28 फरवरी 2020 को नीमच सिटी पुलिस ने जेतपुरा फंटे पर नाकाबंदी की थी, इस दौरान सिटी पुलिस के जवानो ने एक फ ॉर्चूनर गाडी को हाथ दिया तो फ ॉर्चूनर चालक ने मनासा की और तेज रफ़्तार से गाड़ी भगा दी। पुलिस ने फ ॉर्चूनर पीछा किया था। इस दौरान दौरान फ ार्चूनर गाड़ी का एक टायर पंचर हो गया और सिरखेड़ा के समीप ढाबा के यहाँ खेतो से होते हुए गाड़ी पास ही एक दलदल जगह में जा फंसी और गाड़ी में सवार संदिग लोग अँधेरा का फायदा उठाते हुए भाग ने में कामियाब हो गए थे। पुलिस के अनुसार फार्चूनर में सवार तस्कर थे जो कही पर डोडाचूरा भरने जा रहे थे। तस्करो की फ ार्चूनर में पीछे की सीटे भी नहीं थी और डोडाचुरा के कुछ अंश भी मिले थे। सिटी पुलिस के अनुसार फरार आरोपी राजस्थान के थे आगे की कार्रवाई की जा रही है। गाडी के नंबर आरजे 27 यूए 5631 है। गाडी रतनसिंह चौहान पिता मोहनसिंह चौहान निवासी कुम्हारों का मोहल्ला बिजयनगर अजमेर राजस्थान के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने गाडी में सवार तस्करों और अन्य तस्करों की खोजबीन शुरू कर की थी। उसके बाद आज तक मुख्य तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए।
नए साल पर इस पर भी प्रयास किया जाएगा
पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र तस्कर फरार होने के मामले में गत दिनों की कार्रवाई में आए है। इसको लेकर गहनता से चिंतन किया गया है कि पुलिस की कहां चूक रहती है। वही नए वर्ष पर चालकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। नाकाबंदी डबल पहरे अंजाम दिया जाएगा। जिससे बदमाश भागने में सफल न हो सके।
- सुंदर सिंह कनेश, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक नीमच।