scriptTrust will be formed for the construction of Audichya Samaj Dharamshal | औदीच्य समाज धर्मशाला निर्माण के लिए गठित होगा ट्रस्ट | Patrika News

औदीच्य समाज धर्मशाला निर्माण के लिए गठित होगा ट्रस्ट

locationनीमचPublished: Aug 17, 2023 09:00:06 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

चंदशेखर शर्मा बने अखिल भारतीय सहस्त्र औदीच्य महासभा अध्यक्ष

औदीच्य समाज धर्मशाला निर्माण के लिए गठित होगा ट्रस्ट
सम्मेलन में उपस्थित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यगण।
नीमच. मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवामाता में सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन भादवामाता में आयोजित किया गया। सम्मेलन में समाज के नए अध्यक्ष एवं समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित को लेकर विचार विमर्श हुआ। इस दौरान सर्वानुमति से चंद्रशेखर शर्मा पिता ओमकारलाल शर्मा नीमच (सैलानावाले) को सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कल्पना व्यास को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष चुना गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.