scriptअनोखा प्रदर्शन : 3 वर्ष से न्याय नहीं मिलने पर कलेक्टर के सामने इस रूप में पहुंचा युवक | Unique performance : After not getting justice for 3 years, the young | Patrika News

अनोखा प्रदर्शन : 3 वर्ष से न्याय नहीं मिलने पर कलेक्टर के सामने इस रूप में पहुंचा युवक

locationनीमचPublished: Dec 08, 2021 06:19:44 pm

Submitted by:

sachin trivedi

सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई निवासी एक युवक भ्रष्टाचार और सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर ३ वर्षों से कलेक्टोरेट के चक्कर काट रहा है, लेकिन इस दौरान उसे न्याय नहीं मिला। इस पर वह मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचा, लेकिन इस बार गले में अब तक दिए ज्ञापनों की कॉपियों की माला पहन रखी थी। उसे इस प्रकार से देखकर हर कोई हैरान था।

अनोखा प्रदर्शन : 3 वर्ष से न्याय नहीं मिलने पर कलेक्टर के सामने इस रूप में पहुंचा युवक

सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई निवासी एक युवक भ्रष्टाचार और सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर ३ वर्षों से कलेक्टोरेट के चक्कर काट रहा है, लेकिन इस दौरान उसे न्याय नहीं मिला। इस पर वह मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचा, लेकिन इस बार गले में अब तक दिए ज्ञापनों की कॉपियों की माला पहन रखी थी। उसे इस प्रकार से देखकर हर कोई हैरान था।

नीमच. सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई निवासी एक युवक भ्रष्टाचार और सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर ३ वर्षों से कलेक्टोरेट के चक्कर काट रहा है, लेकिन इस दौरान उसे न्याय नहीं मिला। इस पर वह मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचा, लेकिन इस बार गले में अब तक दिए ज्ञापनों की कॉपियों की माला पहन रखी थी। उसे इस प्रकार से देखकर हर कोई हैरान था।

 

युवक पंचों और सरपंच से प्रताडि़त है। साथ ही पंचों ने उसे गांव से निकाल भी दे रखा है। तुगलकी फरमान के चलते गांव में उसका व परिवार का रहना मुश्किल हो गया है। उसके द्वारा कई बार सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधित विभागों में की परंतु अब तक कुछ नहीं हुआ। इसी कारण मंगलवार को वह अनोखे अंदाज में ज्ञापन की माला पहनकर जनसुनवाई में पहुंचा और हंगामा किया। पीडि़त मुकेश प्रजापत निवासी कांकरिया तलाई ने बताया कि यह कांवरियों की माला नहीं यह उन अधिकारियों की कुंडलियां हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है। मुकेश ने जनपद सीइओ, इंजीनियर एवं सरपंच पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बताया सरपंच, सचिव, इंजीनियर एवं सीइओ ने कांकरिया तलाई पंचायत में मौके पर कोई भी काम नहीं किया है। कागजों में कार्य पूर्ण होकर भ्रष्टाचार करते हुए सरकार के करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। उक्त लोगों ने किए भ्रष्टाचार की आरटीआई द्वारा निकाले गए समस्त प्रमाण भी मेरे पास हैं। अधिकारियों को कई बार प्रस्तुत किए गए, परंतु कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। आज भी मैं घर के गेहूं बेचकर नीमच पहुंचा हूं और न्याय की मांग की है।

 

जनसुनवाई में 62 लोगों की सुनी समस्याएं
जिला पंचायत सीइओ गुरुप्रसाद एवं अपर कलेक्टर एसआर नायर ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में 62 लोगों की सुनवाई की। समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। संयुक्त कलेक्टर एसएल शाक्य, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में बंगला नंबर 60 पुरानी नपा के निवासियों ने कच्ची नाली व मच्छरों से हो रही परेशानी से निजात दिलाने, गोपालगंज ग्वालटोली नीमच की मनीषा ग्वाला ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, यादव मंडी नीमच सिटी के कमलसिंह यादव ने भूखंड का कब्जा दिलाने, जैन गौशाला समिति नीमच प्रबंधक ने वेतनीभोगी श्रमिकों का स्थान परिवर्तन करने, कमल चौक नीमच के पीडि़त गुमटी व्यवसासियों द्वारा वर्षों से लगी गुमटियों को हटा देने पर रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न होने व नीमच यादव मंडी की मधुदेवी यादव ने पड़ोसी द्वारा अभद्र व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का आवेदन दिया। गोकुलधाम धनेरिया रोड नीमच के त्रिशाली शर्मा, रावण रुंडी नीमच सिटी के दूदाराम भाट, नाहीदा बाई, शहजाद मोहम्मद, कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी के मोहम्मद हनीफ पठान एवं जोशी मोहल्ला नीमच सिटी की शांतिबाई जोशी ने भी आवेदन दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो