scriptगांव की बेटी चीनी सामान के नुकसान और कोरोना बचाव की दे रही जानकारी | Village daughter giving information about damage to Chinese goods and | Patrika News

गांव की बेटी चीनी सामान के नुकसान और कोरोना बचाव की दे रही जानकारी

locationनीमचPublished: Jun 27, 2020 09:27:07 am

Submitted by:

Virendra Rathod

गांव की बेटी चीनी सामान के नुकसान और कोरोना बचाव की दे रही जानकारी

गांव की बेटी चीनी सामान के नुकसान और कोरोना बचाव की दे रही जानकारी

गांव की बेटी चीनी सामान के नुकसान और कोरोना बचाव की दे रही जानकारी

नीमच। जिले के खोर गांव की बेटी कोरोना माहमारी के दौरान गांव के लोगों को जहां महामारी से बचाव और सुरक्षा के लिए लगातार जागरूक कर रही है, वहीं चीन के धोखेबाजी के खिलाफ भी गांव में जागरूकता की लहर फैला कर चीनी सामान का इस्तेमाल न करने की जागरूकता दे रही है। उनकी इस अनूठी पहल को अधिकारी वर्ग भी सराहा रहा है।

गांव की बेटी चीनी सामान के नुकसान और कोरोना बचाव की दे रही जानकारी

खोर गांव निवासी रानू पुत्री गोपाल डगवार ने कोरोना काल में गांव में लगातार ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया है। उन्हें मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर इसके इस्तेमाल की महत्ता भी बताई है। अब इन दिनों वह आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से अपना विरोध चीन के खिलाफ प्रदर्शित कर रही है। रानू बताती है कि आर्ट और क्राफ्ट हैंडमेट पेंटिंग आदि बनाने का सिर्फ उनका यह उद्देश्य है कि हम सभी मिलकर चायना की प्रत्येक वस्तु (खिलौने, स्टिकर, सजावटी वस्तुए, विभिन्न प्रकार के आकर्षित करने वाले पेंटिंग और अन्य वस्तुएँ) का बहिष्कार करना है। नगर की बेटी रानू गोपाल डगवार ने हाथ से विभिन्न प्रकार की पेटिंग बनाकर दिया सन्देश चीनी वस्तुओ का बहिष्कार कर स्वदेशी को बढ़ावा देना है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो