scriptजिले के पानी में 800 टीडीएस, 450 आ रही हार्डनेस | water test news neemuch | Patrika News

जिले के पानी में 800 टीडीएस, 450 आ रही हार्डनेस

locationनीमचPublished: Oct 19, 2019 01:48:40 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

जिले के पानी में 800 टीडीएस, 450 आ रही हार्डनेस

जिले के पानी में 800 टीडीएस, 450 आ रही हार्डनेस

जिले के पानी में 800 टीडीएस, 450 आ रही हार्डनेस

नीमच. जलस्तर में गिरावट के साथ साथ पानी में टीडीएस और हार्डनेस की मात्रा बढ़ जाती है। क्योंकि पानी जमीन के अंदर बहुत नीचे पहुंच जाता है। लेकिन बारिश होने पर जैसेे जैसे पानी का लेवल बढ़ता जाता है। वैसे वैसे पानी मानक स्तर तक आने लगता है। ऐसा ही जिले के पानी में नजर आ रहा है। गर्मी के मौसम में जिस पानी की हार्डनेस और टीडीएस बढ़ गई थी। वह सामान्य स्तर पर आ चुका है। यह हम नहीं कह रहे हैं। यह स्पष्ट हुआ है पीएचई विभाग की लेब में पानी की जांच में।
300 सेम्पलों की होती है हर माह जांच, प्रतिदिन औसत 10
पीएचई की लेबोरेट्री में हर माह नीमच और जावद ब्लॉक के करीब 300 से अधिक सेम्पल जांच के लिए आते हैं। इस मान से प्रतिदिन औसत करीब 10 सेम्पलों की जांच विभिन्न प्रकार से की जाती है। यहां की गई जांच में अगर कोई कमी नजर आती है तो उसे वेरिफाई करने के लिए स्टेट लेब भोपाल भी सेम्पल भेजे जाते हैं। वैसे तो हर तीन माह में एक बार करीब 10 सेम्पल पानी की जांच के स्टेट लेब में भेजे जाते हैं।

इन की होती है जांच, यह है मानक स्तर
जांच का आधार मानक वैल्यु शुक्रवार की रिपोर्ट
पीएच 6.5- 8.5 7.39
हार्डनेस 200-600 450
केल्शियम हार्डनेस 75-250 250
मैग्निशियम हार्डनेस 30-100 47
सल्फेट 200-400 95
क्लोराईड 250-100 150
नाईट्रेट 45-45 44
टीडीएस 500-2000 800
आयरन 1-1 0.45
फ्लोराईड 1-1.5 0.42
मैग्निज 0.1-0.3 0.1
जिले में स्ल्फेट, क्लोराईड, नाईट्रेट, आयरन, फ्लोराईड की मात्रा कम आ रही है। उक्त जांच हैंडपंप के पानी की हुई जांच के हैं। वहीं नगरपालिका द्वारा जाजू सागर बांध का पानी फिल्टर और ट्रीटमेंट कर शहरवासियों को पिलाया जाता है। चूकि लेब में जांच के लिए आने वाला पानी भी ट्रीटमेंट होकर आता है। इस कारण उस पानी में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है।

जलस्तर में गिरावट आने पर पानी में हार्डनेस और टीडीएस की मात्रा बढ़ जाती है। इस बार जिले में अच्छी बारिश हुई है। इस कारण वाटर लेवल भी काफी बढ़ चुका है। वर्तमान में पानी की जांच में सभी वैल्यु मानक स्तर अनुसार आ रही है।
-एनके सोनार, सहायक यंत्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो