नीमच

कोरोनाकाल में मास्क पहनने से अन्य बीमारियों से भी हो रहा बचाओ

– बारिश के दिनों में भी वायरल फ ीवर मरीजों में आई कमी- टीबी के मरीजों में भी आई कमी

नीमचSep 16, 2020 / 12:34 pm

Virendra Rathod

कोरोनाकाल में मास्क पहनने से अन्य बीमारियों से भी हो रहा बचाओ

नीमच। कोरोना से बचाव के लिए आमजन द्वारा उपयोग किए जा रहे मास्क से अन्य बीमारियों के फैलने से रोकने में काफी हद तक मदद मिल रही है। जिला अस्पताल की माने वायरल फीवर के मरीजों के जो सीबीसी टेस्ट होते है, वह कोरोना काल में १५ फीसदी रह गए हैै। जबकि बारिश के दिनों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या औसतन हर रोज करीब 200से 250 होती है। वहीं अब १०-१५ मरीज की रिपोर्ट में वायरल ीवर होने की पुष्टि हो रही है।

चिकित्सक विशेषज्ञों की माने तो मास्क के उपयो से लोग खुले में न तो छींक रहे और न थूक रहें है। इससे इन बीमारियों पर अंकुश लगा हैै। बारिश के दिनों में सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या काफी बढ़ती है। बारिश बंद होने के साथ मौसम परिवर्तन के साथ मौममी बीमारी बढ़ती है। पिछले सालों की बात करें तो जिला अस्पताल सर्दी, खांसी के मरीजों से पटा रहता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच इस मर्ज से पीडि़त मरीजों की संख्या काफी कम हुई है। सर्दी जुकाम से पीडि़त मरीज फीवर क्लीनिक में पहुंंच रहे हैं। जहां इनकी संख्या प्रतिदिन औसतन 50 से 60 बताई जा रही है। जबकि पिछेल सालों में यह संख्या 200 से 300 हुआ करती थी।

टीबी के मरीज भी हुए कम
वहीं दूसरी और अस्पताल में टीबी के मरीजों की संख्या में भी कमी आई है° मास्क लगाने के कारण टीबी का संक्रमण भी नहीं फैल रहा है। खांसने और छींकने से टीबी फैलती है। कोरानाकाल ें लोगों द्वारा मास्क लगाए जाने से यह रोगियों के संक्रमण की चपेट में नहीं आ रहे हैं। जिला अस्पताल में टीबी की जांच में कमी आई है।

यह है संक्रमण न फैलने की वजह
– घरों से बाहर निकलने के दौरान मुंह ढ़ाके रहते है।
– लोगों से दूरी बनाकर रहते है। इस दौरान भी मास्क पहने रहते है।
– सड़कों पर यहां-वहां थूकना कम हुआ है।
– घर में एक सछस्य को वायरल फीवर होने पर परिवार के अन्य लोग मास्क लगाए रहते है।
– अस्पतालों में भी मास्क पहनकर जाने से संक्रमित होने की संभाावना कम हुई है।

मास्क पहनने से अंकुश लगा अन्य बीमारियों पर
कोरोना बचाव में मास्क पहनने से निश्चित तौर अन्य संक्रमित बीमारियों में कमी आई है। खासतौर पर एलर्जी वायरल फीवर, टीबी, सर्दी और जुकाम के मरीज कम हुए है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग जाने से बच रहें हैं। इससे भी काफी फर्क पड़ रहा हैै। वहीं कोरोना से भी बचने के लिए आमजन को एतिहायत रखना काफी जरूरी है। सावधानी की बचाव है।
– बीएल रावत, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल नीमच।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.