बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ इंदौर में हुआ। इसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 350 बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। इसमें 50 किलोग्राम वेट केटेगरी से 100 किलोग्राम तक वेट कैटेगरी के बॉडी बिल्डर ने भाग लिया। 75 किलोग्राम वजन वर्ग में नीमच के उभरते बॉडीबिल्डर रवि पुष्पेंद्र सांखला ने अपने वजन वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। 95 किलोग्राम वजन वर्ग में नीमच के मुस्ताक मंसूरी को ब्रांस मेडल प्राप्त हुआ। संगीत की धुन पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रवि सांखला टाइटल फाइट में बेस्ट पोजर का खिताब नीमच के खाते में आया। रवि सांखला जो कि हाल ही में सिक्किम खम्मम में मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप सिक्स में स्थान बनाने में सफल रहे थे। उन्होंने इंदौर में और बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि करने में सफलता हासिल की है। रवि के साथ संघ के कोषाध्यक्ष अर्जुन पंडित, कोच मैनेजर महबूब खान, इमरान पठान, अरबाज खान इंदौर गए थे। नीमच के खाते में यह दूसरी बार बेस्ट पोजर का खिताब आया है। इससे पहले देवास में आयोजित स्पर्धा में नीमच के ही अरबाज खान ने यह सम्मान हासिल किया था। नीमच जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई दी। नीमच जिला बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष अभिनव चौरसिया, सचिव डा. साजिद, उपाध्यक्ष नकुल सराफ , विक्की छाबड़ा, अनुराग व्यास सभी ने बधाई दी। पिछले कुछ वर्षों में नीमच में बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में युवाओं की रुचि काफी अधिक बड़ी है। इसी का परिणाम रहा है कि नीमच में बड़ी संख्या में जिम की संख्या में भी अप्रत्याशित रूप से वृद्धि भी हुई है।