scriptयहां ऐसा क्या हुआ कि आस्टे्रलियन मेहमान हुए खुश | What happened here that Australian guests were happy | Patrika News

यहां ऐसा क्या हुआ कि आस्टे्रलियन मेहमान हुए खुश

locationनीमचPublished: Feb 15, 2020 12:52:37 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

रोटरी आस्ट्रेलिया के सदस्यों ने स्कूली बच्चों को बांटी सामग्री
 

 What happened here that Australian guests were happy

विदेशी सदस्यों ने बच्चों को सामग्री वितरण कर किया पौधरोपण।

नीमच. रोटरी क्लब नीमच कैंट द्वारा संरक्षित शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्वालटोली में ऑस्ट्रेलिया से आए रोटेरियन विदेशी मेहमानों के साथ बच्चों व क्लब सदस्यए इनरव्हील क्लब सदस्य ने मिलकर उनका अभिनंदन किया। जहां क्लब के द्वारा उनका स्कूल में स्वागत व अभिनंदन किया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। क्लब के सहयोग से विदेशी मेहमानों द्वारा बच्चों को दैनिक उपयोगी अध्यापन की सामग्री वितरण की गई। इस दौरान बच्चों को स्वेटर व कंबल भी वितरित किए गए। साथ ही दिवाल घड़ी, स्टील की टंकी भी वितरित की गई। जहां विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के माध्यम से वृक्ष लगाओ. पर्यावरण बचाओ का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन विकास मदनानी ने किया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष चंचलकुमार बाहेती, सचिव कविश छाबड़ा, कोर कमिटी सदस्य प्रमोद मालू व अन्य रोटेरियन साथी सहित इनरव्हील क्लब की सचिव अर्चना तिवारी, आईएसओ कोमल बाहेती, क्लब के कीर्ति महेश्वरीए सारिका जयसवाल, अर्चना महेश्वरी, अलका बिंदलए हंसाए अमन चौहान आदि महिलाएं विद्यालय के स्टाफ गण गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित थे। बच्चों को विदेशी रोटेरियन को अपने बीच पाकर खुशी व हर्ष की अनुभूति हुई। पूरे आयोजन का आभार सचिव कविश छाबड़ा द्वारा व्यक्त किया गया। इस पूरे आयोजन के ऑस्ट्रेलियन विदेशी मेहमानों के नीमच जिले के कोऑर्डिनेटर पूर्व मंडल अध्यक्ष दर्शन गांधी रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो