150 से अधिक लोगों को मिल रहा रोजगार
नगर पालिका द्वारा संचालित इस केंद्र में नगर के सारे कचरे को अलग अलग करके निस्तारण करने की विधि नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी श्याम टांकवाल द्वारा विस्तृत रूप से समझाई गई। नगर से रोज 50 टन कचरा हर मोहल्ले से गाडिय़ों द्वारा इकट्ठा होकर यहां लाकर मशीनों द्वारा अलग अलग किया जाता है। गीला वानस्पतिक कचरे से खाद बनाई जाती है जो आम जनता को 2 किलो में उपलब्ध कराई जा रही है। प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन को मशीनों द्वारा साफ किया जाता है फिर पैक किया जाता है। सार्थक एनजीओ द्वारा नगर के सारा सारे कचरा बीनने वालों को रबर का कचरा चप्पले, पन्नियों, सिंगल यूज प्लास्टिक, बोतलें, गत्ते, पेपर आदि को अलग कर खरीदा जाता है। शहर के 150 कचरा बीनने वालों को एक ही जगह इस तरह रोजगार मिल रहा है। इस अलग कचरे को सार्थक संस्था खरीदती है। बड़े गाडिय़ों द्वारा यह खरीदकर रीसाइक्लिंग के लिए बाहर भेजा जाता है।
नगर पालिका द्वारा संचालित इस केंद्र में नगर के सारे कचरे को अलग अलग करके निस्तारण करने की विधि नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी श्याम टांकवाल द्वारा विस्तृत रूप से समझाई गई। नगर से रोज 50 टन कचरा हर मोहल्ले से गाडिय़ों द्वारा इकट्ठा होकर यहां लाकर मशीनों द्वारा अलग अलग किया जाता है। गीला वानस्पतिक कचरे से खाद बनाई जाती है जो आम जनता को 2 किलो में उपलब्ध कराई जा रही है। प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन को मशीनों द्वारा साफ किया जाता है फिर पैक किया जाता है। सार्थक एनजीओ द्वारा नगर के सारा सारे कचरा बीनने वालों को रबर का कचरा चप्पले, पन्नियों, सिंगल यूज प्लास्टिक, बोतलें, गत्ते, पेपर आदि को अलग कर खरीदा जाता है। शहर के 150 कचरा बीनने वालों को एक ही जगह इस तरह रोजगार मिल रहा है। इस अलग कचरे को सार्थक संस्था खरीदती है। बड़े गाडिय़ों द्वारा यह खरीदकर रीसाइक्लिंग के लिए बाहर भेजा जाता है।
फीडबैक देेेकर स्वच्छता सर्वेक्षण में करेंगे सहयोग
नगर के 30 अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट अलग से गाडिय़ों द्वारा लाकर इंसीनरेटर में जलाया जाता है। शहर के घरों के शौचालयों के सेफ्टी टैंक की सफाई कर मल को इकट्ठा कर स्लज बैंड द्वारा फिल्टर करके प्रोसेसिंग करके खाद बनाई जा रही है। शहर के मंदिरों, सब्जी मंडी और घरों का गीला कचरा से कंपोस्टिंग कर खाद बनाई जाती है। कुछ ही दिनों में नवीन आधुनिक बड़ी बड़ी मशीनें मंगवाकर कचरा निस्तारण करने की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को कचरा इधर उधर न डालकर सीधे गाड़ी में डालने की समझाइश दी। इससे नगर स्वच्छ रहे और स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर की रैंकिंग में हम ऊंचे पायदान पर आए। सबके सहयोग से ही यह संभव है। छात्रओं ने भी फीडबैक देकर नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में ऊपर लाने में सहयोग देने का संकल्प लिया। छात्राओं के साथ इको क्लब प्रभारी डा. साधना सेवक, डा. प्रियंका डलवान, प्रोफेसर मनीषा भरंग आदि उपस्थित थे।
नगर के 30 अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट अलग से गाडिय़ों द्वारा लाकर इंसीनरेटर में जलाया जाता है। शहर के घरों के शौचालयों के सेफ्टी टैंक की सफाई कर मल को इकट्ठा कर स्लज बैंड द्वारा फिल्टर करके प्रोसेसिंग करके खाद बनाई जा रही है। शहर के मंदिरों, सब्जी मंडी और घरों का गीला कचरा से कंपोस्टिंग कर खाद बनाई जाती है। कुछ ही दिनों में नवीन आधुनिक बड़ी बड़ी मशीनें मंगवाकर कचरा निस्तारण करने की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को कचरा इधर उधर न डालकर सीधे गाड़ी में डालने की समझाइश दी। इससे नगर स्वच्छ रहे और स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर की रैंकिंग में हम ऊंचे पायदान पर आए। सबके सहयोग से ही यह संभव है। छात्रओं ने भी फीडबैक देकर नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में ऊपर लाने में सहयोग देने का संकल्प लिया। छात्राओं के साथ इको क्लब प्रभारी डा. साधना सेवक, डा. प्रियंका डलवान, प्रोफेसर मनीषा भरंग आदि उपस्थित थे।