शासन द्वारा प्रदेश भर में 2 से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव के अंतर्गत खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत मई माह मे प्रदेश की 200 बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा बाघा हुसैनीवाला पंजाब का भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण के लिये नीमच जिले से लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत तीन बालिकाओं को भी शामिल किया गया है। इनमें की मनासा तहसील के ग्राम की अल्हेड़ की लाडली निशा पिता गोविंद मालवीय मनासा तहसील के ग्राम पड़दा की लाडली लक्ष्मी मुस्कान पिता गोपाल बैरागी एवं पायल पिता दिलीप खाती नीमच जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बालिकाओं के आने जाने तथा ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग को नोडल विभाग घोषित कर बालिकाओं की सम्पूर्ण जबाबदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा लाडली बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा बाघा हुसैनीवाला पंजाब का भ्रमण कराने की पहल से बालिकाओं के परिजनों में हर्ष का माहौल है। परिजनों द्वारा बताया गया कि लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश सरकार की एक ऐसी अनूठी योजना है। इसमें बालिकाओं की शिक्षा एवं विवाह तक की चिंता प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है। साथ ही समय समय पर बालिकाओं के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, पर्यटन स्थल पर भ्रमण आदि के माध्यम से बालिकाओं का ज्ञानवर्धन किया जा रहा है। यह पहला अवसर नहीं है जब नीमच जिले से युवा पाकिस्तान की सीमा पर गए हैं। इससे पहले भी शासन की योजना अनुसार कई युवा पाकिस्तान सीमा पर जा चुके हैं।