scriptमोड़ी माता मंदिर में क्यूं हो रही लगातार मुर्गों की मौत, फैली दशहत पढ़ें….. | Why are the constant deaths of chickens in Modi Mata Temple,the read | Patrika News

मोड़ी माता मंदिर में क्यूं हो रही लगातार मुर्गों की मौत, फैली दशहत पढ़ें…..

locationनीमचPublished: Apr 06, 2020 01:47:07 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

मोड़ी माता मंदिर में क्यूं हो रही लगातार मुर्गों की मौत, फैली दशहत पढ़ें…..

मोड़ी माता मंदिर में क्यूं हो रही लगातार मुर्गों की मौत, फैली दशहत पढ़ें.....

मोड़ी माता मंदिर में क्यूं हो रही लगातार मुर्गों की मौत, फैली दशहत पढ़ें…..

नीमच। लॉक डाउन के चलते मंदिर में पूजा अर्चना और भीड़ पर रोक है, ऐसे में मोड़ी माता मंदिर पर मुर्गो की अचानक से मौत होने पर गांव में सनसनी फैली हुई है। आखिर कौन सी बीमारी के कारण मुर्गो की लगातार मौत हो रही है। गत दो दिन में करीब 10 मुर्गे मृत हुए है।

मोड़ी माता मंदिर में क्यूं हो रही लगातार मुर्गों की मौत, फैली दशहत पढ़ें.....

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोड़ी के समीप में स्थित आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी माता के मंदिर पर शुक्रवार दोपहर से ही माता के मंदिर पर रह रहे मुर्गो को लगने लगी अचानक बीमारिया जो कि साथ के साथ मे शुक्रवार दोपहर को 3 से 4 मुर्गे हिचकी खाकर मर गए एवं साथ ही मरते वक्त मुह से खून निकला है। जो की माता के मन्दिर पर रह रहे पुजारियो सहित रहवासियो में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कही देश भर में चल रही कोरोना वायरस जैसी बीमारी तो नही लगने लगी। साथ ही आज शनिवार को पुजारी मदनलाल भील से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि यह बीमारी अचानक शुक्रवार से मुर्गो में लगी हुई है जो कि हिचकी खाते है एवं खून आते ही मर जाते है। अभी दो दिन में करीब 8-10 मुर्गो की मौत हो चुकी है । श्रद्धालू यहां पर मानता के अनुसार मुर्गे छोड़कर जाते है।

बर्ड फ्लू फैला है
अगर मुर्गों की बीमार होकर मौत हो रही है और मुंह से खून आ रहा है तो वह बर्ड फ्लू रोग फैला है। इसमे मंदिर समिति को एतिहायत रखने की आवश्यकता है, यह एक संक्रामक रोग है। बीमार या मृत मुर्गो को दो से ढाई फीट का गड्ढ खोदकर दफना दिया जाना चाहिए। जिससे की यह बीमारी और न फैले।
्- प्रवीण मित्तल, पशु कल्याण अधिकारी नीमच।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो