script

आशा-ऊषा ने क्यों कहा आज करो अर्जेन्ट करो

locationनीमचPublished: Feb 15, 2018 01:03:08 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर सड़क पर उतरी आशा-ऊषा-आशा-ऊषा व आशा सहयोगिनियों ने दिया कलेक्टोरेट में धरना -आज दोपहर में सीएम के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन

patrika

नारेबाजी कर धरना देते हुए आशा-ऊषा और आशा सहयोगनी।


-आशा-ऊषा व आशा सहयोगिनियों ने दिया कलेक्टोरेट में धरना
-आज दोपहर में सीएम के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन

नीमच. रघुपति राघव राजा राम-जैसा पैसा वैसा काम , सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना होगा-देना होगा, आज करो अर्जेंट करो-हमको परमानेंट करो। आदि नारेबाजी करते हुए बुधवार को आशा-ऊषा और आशा सहयोगिनियों ने कलेक्टोरेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के लिए आवाज उठाई।
११ बजे से धरना शाम करीब ४ बजे तक चला
आशा-ऊषा-आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऐंजन देवी, जिला सचिव कांता अहीर ,डीकेन ब्लाक अध्यक्ष ऊषा तिवारी, नीमच ब्लाक अध्यक्ष अनिता गर्ग, पालसोड़ा ब्लाक अध्यक्ष रेखा व्यास, मनासा ब्लाक अध्यक्ष शर्मिला जैन ने बताया कि प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत राज्य सरकार से निश्चित मानदेय प्राप्त करने, न्यूनतम वेतन 18000 रुपए करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशाओं के लिए विश्राम केंद्र बनाने, प्रत्येक आशा को साईकल प्रदान करने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्टोरेट स्थित हनुमान मंदिर पर बुधवार को धरना दिया गया। प्रात: ११ बजे से धरना शाम करीब ४ बजे तक चला, इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने संबोधित कर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया। ताकि स्वयं का हक सरकार से प्राप्त किया जा सके। इसी के साथ धरना स्थल पर स्थित शिवालय में सभी ने शिवजी की आराधना कर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
जिला उपाध्यक्ष गायत्री खारोल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि 15 फरवरी को भी हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगी, जिसके तहत गुरुवार प्रात: ११ बजे से २ बजे तक धरना दिया जाएगा। उसके बाद करीब २.३० बजे रैली बनाकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कले क्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बुधवार को आयोजित धरने पर मनासा, जावद व नीमच तीनों विकासखंड की आशा, ऊषा व आशा सहयोगिनी सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित थी।

ट्रेंडिंग वीडियो