नीमच में महिलाओं को इस समस्या के चलते होना पड़ता है शर्मसार
नीमचPublished: Dec 25, 2022 08:23:15 pm
अपनी दुर्दशा पर स्वयं आंसू बहा रहे शहर के सुलभ शौचालय


इस तरह शौचालय के बाहर तक बहता है गंदा पानी।
नीमच. खुले में शौच से मुक्ति दिलाने पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। बाजवूद इसके हालात कुछ ओर ही सच्चाई बयां करते दिख रहे हैं। नीमच जिले में लाखों रुपए की लागत से बने शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव पर माह मोटी राशि खर्च की जाती है, फिर भी शौचालयों की स्थिति में सुधार नहीं दिखाई देता।