
राजस्थान पत्रिका के साप्ताहिक अभियान की कड़ी में 11 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नमो ग्रुप फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा के नेतृत्व में ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान किया। रोशन वर्मा के साथ ग्रुप के जिला मीडिया प्रभारी राहुल राठौर, अजय जैसवार, शरद अग्रवाल, मनीष धाकड़ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर ग्रुप के योगेश बामनिया, विनोद पाटीदार, पीयूष निगम, क्रिस पंवार भी उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय संगठन सचिव नवीनकुमार अग्रवाल और शंभुसिंह ने भी अखबार में खबर पढ़कर स्वैच्छा से रेडक्रास ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। रेडक्रास सोसायटी के सत्येंद्रङ्क्षसह राठौर के मार्गदर्शन में ब्लड बैंक के शिविर आयोजित हुआ। राठौर ने बताया कि पत्रिका परिवार की ओर से 67वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाना अच्छा निर्णय है। आज के समय में रक्तदान करने वालों की संख्या सीमित होती जा रही है, जबकि रक्त की आवश्कता काफी अधिक पड़ती है। कई बार तो ऐसे हालात बन जाते हैं कि रक्त की कमी महसूस होने लगती है। मेरा सभी समाजसेवियों से अनुरोध है कि समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहें। इससे जरूरतमंदों को आवश्यकता पडऩे पर तत्काल रक्त उपलब्ध हो सकेगा। नमो ग्रुप के रोशन वर्मा ने भी पत्रिका द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को आज की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। आम आदमी पार्टी के नवीन अग्रवाल ने कहा कि मैं पत्रिका रक्तदान शिविर का हिस्सा बना यह मेरे से सौभाग्य की बात है। पत्रिका में प्रकाशित खबर के बाद मैं स्वयं रेडक्रॉस सोसायटी पहुंचा और स्वैच्छा से रक्तदान किया। आगे भी पत्रिका के हर अभियान और कार्यक्रम में मेरी सहभागिता अवश्य रहेगी। पत्रिका परिवार के सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, विपुल यादव और वीरेंद्रसिंह राठौर ने भी शिविर में रक्तदान किया।
आज होगी काव्य गोष्ठी
राजस्थान पत्रिका के 67वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को काव्य गोष्ठी होगी। शॉपिंग कॉम्पलैक्स स्थित कृति संस्था के कार्यालय पर दोपहर 2 बजे नीमच के वरिष्ठ कवि खुशियां लेकर आएगी होली पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान किशोर जेवरिया, हाजी मोहम्मद हुसैन शाद 'अदीब', धर्मेंद्र शर्मा 'सदा' और मंजुला धीर अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी।