scriptपहले रंग बिखेर कर दिया पानी बचाने का संदेश, फिर मिट्टी से छलकाई दोस्ती की मिसाल | Youth festival news neemuch | Patrika News

पहले रंग बिखेर कर दिया पानी बचाने का संदेश, फिर मिट्टी से छलकाई दोस्ती की मिसाल

locationनीमचPublished: Oct 15, 2019 12:44:39 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

पहले रंग बिखेर कर दिया पानी बचाने का संदेश, फिर मिट्टी से छलकाई दोस्ती की मिसाल

पहले रंग बिखेर कर दिया पानी बचाने का संदेश, फिर मिट्टी से छलकाई दोस्ती की मिसाल

पहले रंग बिखेर कर दिया पानी बचाने का संदेश, फिर मिट्टी से छलकाई दोस्ती की मिसाल

नीमच. कागज की प्लेन शीट पर छात्राओं ने विभिन्न रंगों से जल संरक्षण का संदेश देते हुए पोस्टर बनाए तो हर किसी ने जल सहेजने के तरीकों को जाना, इसके बाद क्ले मॉडलिंग में भी युवाओं ने दोस्ती का संदेश देती हुई आकृतियां बनाई। जिला स्तरीय युवा उत्सव सोमवार को कोलॉज प्रतियोगिता के साथ थम गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव में आयोजित हुई विभिन्न विद्याओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले के छात्र छात्राओं ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। जो अगले माह विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन में आयोजित होगी। जिसमें यह विद्यार्थी नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2019 के अंतर्गत सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ललित कलाओं से संबंधित विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मीना हरित एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ. रश्मि हरित ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे से पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता हुई, जिसमें जल-संरक्षण विषय पर छात्राओं ने पोस्टर बनाए। इस प्रतियोगिता में निखार सोनी जाजू कन्या महाविद्यालय प्रथम रही। द्वितीय स्थान पर शालिनी भाना-बालकवि बैरागी महाविद्यालय एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका सिसौदिया स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रही। इसके बाद क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दोस्ती पर आधारित संदेश देते हुए मूर्तियां बनाई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर तनु शर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच, द्वितीय स्थान नेहा शुक्ला स्वामी विवेकानंद शासकीय पीजी महाविद्यालय नीमच एंव तृतीय स्थान पर राहुल दायमा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा ने प्राप्त किया।

सोमवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव की अंतिम प्रतियोगिता कोलॉज हुई। जिसमें प्रकृति एवं हम विषय से संबंधित विद्यार्थियों ने अपनी कला को उकेरा। जिसमें प्रथम प्रियंका सिसौदिया स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज नीमच, द्वितीय शालिनी भाना बालकवि बैरागी महाविद्यालय नीमच एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका शुक्ला शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच रही। निर्णायकों में डॉ. अनामिका शर्मा, तोषी वाघे खान, मीनाक्षी यादव एवं रचना जैन उपस्थित रही। जिला स्तरीय 22 विद्याओं में प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी उज्जैन में 05 एवं 06 नवम्बर को विश्वविद्यालयीन स्तर में प्रतिभागी के रूप में भाग लेंगे एवं जिले को गौरवांवित करेंगे। उक्त प्रतियोगिताओं में विजया वधवा, डॉ. आरके पेंसियां, डॉ. देवेश सागर, आशा कणिक, डॉ. समता कटारिया, शीला पाटीदार एवं मनोज धाकड़ ने सहायोग प्रदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो