scriptरेवली-देवली गांव का युवक क्रिकेट प्रीमीयर लीग दिल्ली में करेगा कमाल | Youth of Revli-Deoli village will do cricket premier league in Delhi | Patrika News

रेवली-देवली गांव का युवक क्रिकेट प्रीमीयर लीग दिल्ली में करेगा कमाल

locationनीमचPublished: Jun 05, 2020 10:12:55 am

Submitted by:

Virendra Rathod

रेवली-देवली गांव का युवक क्रिकेट प्रीमीयर लीग दिल्ली में करेगा कमाल

रेवली-देवली गांव का युवक क्रिकेट प्रीमीयर लीग दिल्ली में करेगा कमाल

रेवली-देवली गांव का युवक क्रिकेट प्रीमीयर लीग दिल्ली में करेगा कमाल

नीमच। जिले के नजदीक एक छोटे से गांव रेवली देवली पले-बड़े हुए एक छोटे से बालक ने अपनी प्रतिभा जब भोपाल के कैंपों में दिखाई, तब इस प्रतिभावान क्रिकेटर विजय पिता अशोक नागदा को कैंप में अपनी प्रतिभा के बल पर इंदौर में हुए टूर्नामेंट में चयन हुआ तथा इस टूर्नामेंट में अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुए टूर्नामेंट में हुए तीन मैचों में 78 रन और 5 विकेट के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

विजय अशोक नागदा का चयन दिल्ली में होने वाले यंग स्टार क्रिकेट प्रीमियर लीग में बोर्ड ऑफ स्पोट्र्स इन इंडिया की तरफ से मध्य प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। इस चयन की खबर जैसे ही रेवली देवली वासियों को लगी मानो एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई विजय पिता अशोक नागदा को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए बधाई देते नजर आ रहा है। जैसा की विदीत है कि विजय नागदा ग्राम रेवली देवली के एक होनहार किसान तथा किराना व्यवसाई अशोक पिता चांदमल नागदा का पुत्र है। रेवली देवली जैसे छोटे से गांव एक बालक का राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे बड़े प्रीमियर लीग में खेलना, इस गांव ही नहीं अपितु पूरे नीमच जिले के लिए गौरव की बात है। विजय के पिता तथा दादाजी हमेशा ही मेहनती एवं जुझारू प्रवृत्ति के व्यक्ति रहे हैं इन्होंने अपनी मेहनत एवं इमानदारी से इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रखी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो