राधा रानी के महल में बरसे 10 टन लड्डू
नई दिल्लीPublished: Feb 28, 2023 12:02:32 am
ब्रज में होली पर्व: मोदकों के मोह में मस्ती में जमकर नाचा पंडा


राधा रानी के महल में बरसे 10 टन लड्डू
बरसाना (मथुरा). ब्रज में होली के रंग में हर कोई रंगा हुआ है। लट्ठमार होली के एक दिन पहले लाडली जी के मंदिर (राधारानी का मंदिर) का अद्भुत नजारा था। मंदिर में लड्डू होली खेली गई। हर ओर लड्डू बरस रहे थे और श्रद्धालु लड्डू रूपी प्रसाद पाने को लालायित थे। मंदिर में सवा घंटे तक लड्डू होली खेली गई। इस दौरान करीव 10 लड्डू फेंके गए। इसके साथ ही गुलाल और अबीर उड़ रहा था। केसर की सुंगध से समूचा भानु भवन महक रहा है। गोस्वामी समाज के लोग ढप और मृदंग की संगत पर पदों का गायन कर रहे है। नंदगांव से कान्हा के आगमन की सूचना देने आया पंडा भी मस्ती से झूम कर नाच रहा है। आस्था, उल्लास व मस्ती के नजारे को देखकर हजारों श्रद्धालु खुद को धन्य मान रहे थे।
फाल्गुन सुदी अष्टमी के दिन शाम को लाडली जी मंदिर मंदिर के पट खुलते ही गोस्वामी समाज ने समाज गायन प्रारंभ कर दिया। नंदगांव से आए पांडा का पुजारी ने भानु बाबा की ओर से स्वागत किया।