पहले चरण के टीकाकरण अभियान के लिए बनेंगे 500 कोविड केंद्र
- टीकाकरण के लिए भंडारण व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी सरकार ।
- 9 लाख लोगों को टीका पहले चरण में लगाया जाएगा।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि वह ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) द्वारा टीकाकरण के पहले चरण के लिए 500 से 600 कोविड केंद्र जल्द ही शुरू करेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 'कॉविशिल्ड' वैक्सीन और भारत बायोटेक के 'कोवैक्सिन' को आपातकाल उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की कि टीके के रोलआउट के दौरान प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि पहले चरण में 500-600 कोविड केंद्र स्थापित किए जाएंगे और इसे 1000 तक बढ़ाया जा सकता है। भंडारण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, अंत में इसके लिए हम 1000 केंद्र बनाएंगे।"
डीसीजीआई द्वारा वैक्सीन की मंजूरी पर जैन ने कहा, "हमें अभी-अभी अवगत कराया गया है कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किए गए टीकों को मंजूरी दे दी गई है।" दिल्ली में 3 लाख स्वास्थ्य कर्मचारी और 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। इन ९ लाख लोगों को टीका पहले लगाया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( New Delhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज