scriptदिल्ली: घर से मंदिर जाने के लिए निकले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने की खुदकुशी की कोशिश, मेट्रो के आगे लगाई छलांग | 70 year old tries to commit suicide at dwarka metro station | Patrika News

दिल्ली: घर से मंदिर जाने के लिए निकले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने की खुदकुशी की कोशिश, मेट्रो के आगे लगाई छलांग

locationनई दिल्लीPublished: Apr 15, 2019 05:35:08 pm

Submitted by:

Shweta Singh

द्वारका इलाके का मामला
मेट्रो के आगे बुजुर्ग ने लगाई छलांग
अस्पताल में जारी है इलाज

Dwarka metro station

दिल्ली: घर से मंदिर जाने के लिए निकले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने की खुदकुशी की कोशिश, मेट्रो के आगे लगाई छलांग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां के द्वारका सेक्टर 7 में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या की कोशिश की है। खबर के मुताबिक इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया। इस घटना की सूचना पुलिस ने दी है।

यह भी पढ़ें

तीन तलाक और हलाला निकाह के बाद मुस्लिमों की एक और प्रथा पर रोक की मांग, SC पहुंचा मामला

मंदिर जाने के लिए निकले थे घर से

जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 10.50 बजे की है। इस बारे में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बात करते हुए कहा, ‘पीड़ित की पहचान सुरेंद्र के रूप में हुई है। 70 वर्षीय सुरेंद्र द्वारका के ही निवासी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह घर पर पत्नी से यह बताकर निकले थे कि वह हनुमान मंदिर जा रहे हैं।’

यह भी पढ़ें
-

टिक टॉक बैन मामला: SC का मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार, 22 अप्रैल को अगली सुनवाई

अस्पताल में जारी है इलाज

अधिकारी ने जानकारी में आगे बताया, ‘सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी सुरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम उनकी आत्महत्या का कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं, फिलहाल वह बेहोश हैं।’ बता दें कि इस घटना के बाद कुछ समय के लिए मेट्रो सेवा पर प्रभाव पड़ा। बता दें कि इससे पहले भी मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक ASI ने भी जहांगीरपुरी मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी थी।

Crime से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो