फॉक्स न्यूज चैनल की पैरेंट कंपनी न्यूजकॉर्प के सीईओ और चेयरमैन रूपर्ट मर्डोक ने पहली शादी 1956 में पैट्रिसिया बुकर से की थी, जो 11 साल चली। उन्होंने दूसरी शादी 1967 में अन्ना मारिया टोर्व से की। यह 1999 तक चली। मीडिया मुगल ने तीसरी शादी 1999 में वेंडी देंग से की, जो 2013 तक चली। तीन साल अकेले रहने के बाद मर्डोक ने मार्च 2016 में उम्र में उनसे 26 साल छोटी जेरी हॉल से शादी की, जो बैटमैन और द ग्रैजुएट जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए पहचानी जाती हैं। लंदन में हुई इस शादी ने तब काफी सुर्खियां बटोरी थीं। मर्डोक से पहले जेरी हॉल ने रॉक स्टार मिक जैगर से शादी की थी। जेरी हॉल और मर्डोक की अलग-अलग शादियों से 10 बच्चे हैं।
सबसे महंगे तलाक में से एक होगा
रूपर्ट मर्डोक 1,770 करोड़ डॉलर (करीब 1.38 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के मालिक हैं। उनका तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक हो सकता है। हालांकि फिलहाल यह खुलासा नहीं हुआ है कि वह तलाक के एवज में जेरी हॉल को कितनी रकम देंगे। दुनिया का सबसे महंगा तलाक अमेजन के जेफ बेजोस का है। उन्होंने मैकेंजी बेजोस को तलाक पर 38 अरब डॉलर (करीब 2.6 लाख करोड़ रुपए) का भुगतान किया था।
अरबपतियों में अलगाव
अरबपतियों में अलगाव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गूगल के सह-संस्थापक सेर्गे ब्रिन ने हाल ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से तलाक का फैसला कर चुके हैं। उनकी शादी 27 साल चली। उनके तीन बच्चे हैं। जुलाई 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी का तलाक हुआ था।