नई दिल्ली

उपसभापति चुनाव मुद्दे पर आप ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- राहुल को चाहिए समर्थन तो कजरीवाल से बात करें

उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो गया। अब नए उपसभापति पद के लिए जदयू के हरिवंश व कांग्रेस सिंह के बीके हरिप्रसाद ताल ठोंक रहे हैं।

नई दिल्लीAug 08, 2018 / 04:11 pm

Mazkoor

उपसभापति चुनाव मुद्दे पर आप ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- राहुल को चाहिए समर्थन तो कजरीवाल से बात करें

नई दिल्ली : राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव 9 अगस्‍त को होना है। इसके लिए बुधवार को एनडीए की ओर से जदयू पार्टी के नेता हरिवंश और विपक्ष की ओर से कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को अपना प्रत्‍याशी बनाया है। दोनों ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया है और वह इस मुद्दे पर पूरे विपक्ष का समर्थन हासिल करने में जुटी है। इस बीच आम आदमी पार्टी की ओर से एक ऐसा बयान आया है, जिससे विपक्षी एकता में पलीता लगता दिख रहा है। ऐसा लगता है कि विपक्षी एकता से आम आदमी पार्टी दूरी बनाए रख सकती है।

गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल के उपसभापति चुनाव पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि अगर कांग्रेस को अगर उपसभापति चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन चाहिए तो कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से बात करनी चाहिए, क्योंकि इस मुद्दे पर उन्‍हीं का फैसला आखिरी होगा।

संजय सिंह ने जाहिर की नाराजगी
संजय सिंह ने कहा कि वह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में वोटिंग की थी, लेकिन उन्‍होंने सामान्‍य शिष्‍टाचार भी नहीं दिखाई। इसके लिए इसके अलावा उन्‍होंने यह भी कहा कि जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 9 दिन के धरने पर बैठे थे, तब सभी विपक्षी दलों का समर्थन उन्‍हें मिला था। लेकिन इसके उलट कांग्रेस उस पर जश्न मना रही थी।

जंतर-मंतर पर राजद के धरने पर भी केजरीवाल, राहुल सामने आने से बचे थे
बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। उस विरोध प्रदर्शन में लगभग सभी गैर-एनडीए दलों के नेता तेजस्‍वी के समर्थन में जंतर-मंतर पर पहुंचे थे। उस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी के नेता अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी भी पहुंचे थे। उन दोनों ने उस मंच से मुजफ्फर नगर कांड का जमकर विरोध किया था, लेकिन एक साथ मंच पर खड़ा होने से परहेज किया था। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के आने से पहले ही दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंच से उतर कर वहां से निकल लिए थे। इससे भी यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस और आप के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और यही बात दिल्‍ली में कांग्रेस और आप गठबंधन के भी आड़े आ रही है और उपसभापति के चुनाव में भी यह जिच जारी है।

 

Hindi News / New Delhi / उपसभापति चुनाव मुद्दे पर आप ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- राहुल को चाहिए समर्थन तो कजरीवाल से बात करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.