scriptAI based PoC ready for the first time in the country to check sickle c | सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए देश में पहली बार एआइ आधारित पीओसी तैयार | Patrika News

सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए देश में पहली बार एआइ आधारित पीओसी तैयार

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2023 12:18:16 am

Submitted by:

ANUJ SHARMA

नई तकनीक : आइआइटी बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने विकसित की, परीक्षण जल्द

सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए देश में पहली बार एआइ आधारित पीओसी तैयार
सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए देश में पहली बार एआइ आधारित पीओसी तैयार
मुंबई. सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए आइआइटी बॉम्बे ने कृत्रिम बैद्धिकता (एआइ) आधारित पॉइंट ऑफ केयर (पीओसी) तकनीक विकसित की है। देश में अपने किस्म की इस पहली तकनीक को 'शेप डीएक्स' नाम दिया गया है। इसकी मदद से आधे घंटे में जांच रिपोर्ट हासिल की जा सकती है।आइआइटी बॉम्बे की शोधकर्ता ओशिन शर्मा का कहना है कि देश में सिकल सेल एनीमिया के तेजी से बढ़ते मामले और इसके बारे में जागरूकता नहीं होने से यह जेनेटिक डिसॉर्डर चिंता का विषय है। अक्सर हीमोग्लोबिन कम होने, जॉइंट पेन, थकान आदि पर लोग आर्थराइटिस और हीमोग्लोबिन बढ़ाने की दवाई ले लेते हैं, लेकिन स्वस्थ नहीं होते। ऐसे लोग सिकल सेल एनीमिया से पीडि़त हो सकते हैं। शर्मा के मुताबिक इस बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी है कि इसकी जांच रिपोर्ट एक्यूरेट हो और स्क्रीनिंग मौके पर तुरंत हो सके। उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम की ओर से विकसित माइक्रोस्कॉपी आधारित जांच को पेटेंट मिल जाएगा। जल्द ही सरकारी अस्पतालों के साथ मिलकर देश में इसकी टेस्टिंग शुरू की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.