scriptAjju0008 aka ajay ghudaiya | अज्जू 0008 ने लद्दाख में बनाया अनूठा रिकॉर्ड | Patrika News

अज्जू 0008 ने लद्दाख में बनाया अनूठा रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2023 12:25:46 am

Submitted by:

Pulakit Sharma

अजय (ajju0008) हर दिन लॉन्ग विडियोज अपलोड करते हैं, जिसमें उनका ब्लॉग कॉन्टेंट पब्लिक खूब पसंद करती है। हर विडियोज को 1 दिन में लाखों व्यूज मिलते हैं। इतना ही नहीं, उनकी शॉर्ट विडियोज काफी बेहतरीन होती हैं।

अज्जू 0008 ने लद्दाख में बनाया अनूठा रिकॉर्ड
अज्जू 0008 ने लद्दाख में बनाया अनूठा रिकॉर्ड
यूट्यूबर अज्जू 0008 उर्फ़ अजय घुड़ाइया, जिन्होंने बेहद ही कम समय में कॉन्टेंट क्रिएशन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली। बता दें कि, गाड़ियों के शौकीन अजय को उन्हें अपने हिसाब से तैयार करवाने का भी शौक है। आप उनके यूट्यूब चैनल पर गाड़ियों की बेहतरीन विडियोज का लुत्फ उठा सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.