scriptअमृतसर: BSF की सतर्कता से हेरोइन का पैकेट लेकर आ रहा ड्रोन ज़ब्त | Patrika News
नई दिल्ली

अमृतसर: BSF की सतर्कता से हेरोइन का पैकेट लेकर आ रहा ड्रोन ज़ब्त

सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त लगा रहे थे उसी दौरान मादक पदार्थों से भरा 1 पैकेट बरामद किया गया

नई दिल्लीMay 28, 2024 / 10:51 am

anurag mishra

अनुराग मिश्रा

नई दिल्ली। खुफिया अलर्ट के बाद से भारत पाकिस्तान सीमा पर लगातार मुस्तैदी से गश्त कर रही BSF को बड़ी सफलता मिली। अमृतसार इलाक़े में इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद आस पास के गाँव में जब सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त लगा रहे थे उसी दौरान मादक पदार्थों से भरा 1 पैकेट बरामद किया गया।
 दोपहर के क़रीब अमृतसर के एक गाँव रतन खुर्द में तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन में बाँध कर भेजा गया एक किलो का हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया। इसे लोहे की रिंग से मारा गया था ये पैकेट ड्रोन के ज़रिये रतन खुर्द गाँव के 1 खेत में आकर गिरा।
पिछले एक महीने में ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसार फ़जिलकका गुरदासपुर सहित कई इलाकों 50 से ज़्यादा ड्रोन और कई किलो मादक पदार्थों की खेप बरामद किया है।

Hindi News/ New Delhi / अमृतसर: BSF की सतर्कता से हेरोइन का पैकेट लेकर आ रहा ड्रोन ज़ब्त

ट्रेंडिंग वीडियो