मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन इन निर्धारित रूट््स पर सेवाएं देने के लिए 12 एयरबस ए-350-1000 का ऑर्डर देने की तैयारियों में जुटी है। सबसे लंबी नॉन-स्टॉप फ्लाइट सर्विस से इन रूट्स पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। इससे मौजूदा वन-स्टॉप ऑप्शन की तुलना में यात्रा का कुल समय चार घंटे तक कम हो जाएगा। क्वांटास एयरवेज का कहना है कि सबसे लंबी नॉन-स्टॉप उड़ान सेवा शुरू होने के बाद उसके विमान ऑस्ट्रेलिया से दुनिया में किसी भी शहर के लिए सीधी उड़ान भरने में सक्षम होंगे।
कम होंगी सौ सीटें
लंबी उड़ान भरने में सक्षम वाइड-बॉडी वाली एयरबस ए-350-1000 में 238 यात्री उड़ान भर सकेंगे। इन विमानों में दूसरी एयरबस के मुकाबले 100 सीटें कम होंगी। इन नई एयरबस के केबिन में घूमने के लिए वेलबीइंग जोन की विशेष सुविधा होगी।
यह चुनौती भी..
हालांकि लंबी उड़ान भरने में सक्षम वाइड-बॉडी वाली एयरबस को उड़ाना पायलट व कू्र मेम्बर्स के लिए परेशानी भरा हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई और अंतरराष्ट्रीय पायलट एसोसिएशन के अध्यक्ष टोनी लुकास का मानना है कि सबसे लंबी नॉन -स्टॉप उड़ान सेवा एविएशन इंडस्ट्री के लिए बड़ा बदलाव होगी। हालांकि लंबी दूरी की उड़ानें परिचालन व थकान के मामले में चुनौती पेश करेंगी। इस मुद्दे पर क्वांटास के साथ काम करने की जरूरत है।