script

PM मोदी का वार, कांग्रेस शासन की अटकी योजनाओं को पूरा कर रही BJP सरकार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2017 08:25:43 pm

Submitted by:

Mohit sharma

पीएम ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम 3 साल में हो जाना चाहिए था उसे पूरा होने में 20 साल लग गए।

PM modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। पीएम ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम 3 साल में हो जाना चाहिए था उसे पूरा होने में 20 साल लग गए। उन्होंने यह भी कहा कि समय सीमा में निर्धारित लक्ष्य और जिम्मेदारियां तय होना देशहित के लिए अति आवश्यक है। ये बातें प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में बीदर-कलाबुर्गी के बीच नई रेलवे लाइन के उद्घाटन समारोह के दौरान कही। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अटकी विकास योजनाएं अब पूरी की जा रही हैं।

 

https://twitter.com/ANI/status/924632562001100800?ref_src=twsrc%5Etfw

15000 घरों में पहुंची बिजली

प्रधामंत्री ने कांग्रेस सरकारी की नाकामी और एनडीए की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिए बिचौलियों और दलालों को खत्म कर दिया। सरकारी योजनाओं को पैसा अब सीधा लाभार्थियों को मिलता है। पीएम ने कहा कि हमने सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाते हुए उनके चेले-चपाटों को साफ कर दिया है इसलिए मुझ पर हमले हो रहे हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ ‘अटकाना’, ‘लटकाना’ और ‘भटकाना’ में विश्वास किया। जबकि हमने ऐलान किया था कि 1000 दिन में 18000 घरों में बिजली पहुंचाएंगे। इसका परिणाम यह है कि अभी 1000 दिन हुए नहीं हैं और 15000 घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है।

 

https://twitter.com/ANI/status/924631706044215296?ref_src=twsrc%5Etfw

मंजुनाथ मंदिर में दर्शन

जीएसटी पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि वस्तु एंव सेवा कर लागू करना केवल बीजेपी का ही नहीं, बल्कि पार्टियों का सामूहिक फैसला था। हम सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसमें बदलाव के लिए भी तैयार हैं। इस दौरान पीएम ने धर्मस्थल स्थित मंजुनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना कर की। जबकि अपनी उजीर में पहली जनसभा के संबोधन की शुरुआत पीएम ने ‘नमो मंजुनाथाय’ बोलकर की।

 

https://twitter.com/ANI/status/924623879405944832?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो