नई दिल्लीPublished: Feb 28, 2023 09:06:22 pm
Suresh Vyas
-नड्डा के घर जुटे राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं की बैठक में पहुंचे अमित शाह भी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास स्थान पर मंगलवार को हुई मैराथन बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय व प्रांतीय नेताओं ने चुनावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक में शामिल होने गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे और उन्होंने नड्डा व तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बांदी संजय के साथ लगभग दो घंटे तक अलग से मंत्रणा की। इसके बाद भाजपा नेताओं ने दूसरे चरण में चुनावी तैयारियों की प्रांतीय इकाई की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही तेलंगाना की केसीआर सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने पर भी चर्चा हुई।