अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच वर्षों से चले आ रहे सीमा विवाद पर लगा पूर्ण विराम, गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दिल्ली में हुए समझौते पर हस्ताक्षर
नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2023 10:52:24 pm
शांत और समृद्ध पूर्वोत्तर के पीएम मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ा। यह पहल एक ऐतिहासिक समझौते के रूप में सामने आई जब कई दशकों से उलझे अरुणाचल और असम के बीच सीमा विवाद पर पूर्ण विराम लगा। गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में गुरुवार को असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच वर्षों से लंबित अंतरराज्यीय सीमा विवाद के निपटारे के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।


गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सीमा विवाद हल करने के समझौते पर असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा और अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
नॉर्थ ईस्ट में पूरी तरह शांति स्थापित करने के मोदी सरकार के एक और अहम कदम के तहत इस महत्वपूर्ण समझौते पर असम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्र और दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हम सब उत्तर पूर्व और भारत के एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने हैं जब असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच दशकों से चला आ रहा सीमा विवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि इस विवाद पर लोकल कमीशन की रिपोर्ट दशकों तक इधर-उधर घूमती रही जिसे आज दोनों राज्यों ने स्वीकार कर लिया है। श्री शाह ने कहा कि आज हुए ये समझौता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित, शांत और विवाद रहित नॉर्थ ईस्ट के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।